Paonta Sahib: पीएम श्री विद्यालय (छात्र) में आयोजित हुआ एनएसएस का एकदिवसीय
एसबीआई शाखा तारूवाला के प्रबंधक हेमंत कपूर रहे मुख्य अतिथि
Paonta Sahib: पांवटा साहिब के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) तारूवाला में 12 दिसंबर को एकदिवसीय एनएसएस मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले भर के पांच ब्लॉकों से 260 एनएसएस वॉलिंटियर्स ने भाग लिया।
ऐसे हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
एसबीआई शाखा तारूवाला के प्रबंधक हेमंत कपूर ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आब्जर्वर के रूप में नरेंद्र नेगी (प्रधानाचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया) और रतन ठाकुर (प्रधानाचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पांवटा साहिब) मौजूद रहे।
क्या रहीं कैंप की प्रमुख उपलब्धियां
जिला समन्वयक रामभज शर्मा और कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर प्रेमपाल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कैंप सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। इसमें से 70 वॉलिंटियर्स को राज्य स्तरीय मेगा कैंप, सुजानपुर टीहरा, के लिए चुना गया। इनमें 35 छात्र और 35 छात्राएं शामिल हैं।
सदस्यों की भूमिका और योगदान
कैंप के आयोजन में शिवानी बहुगुणा, बाबूराम शर्मा, राजेंद्र शर्मा, लाल सिंह ठाकुर, गोपाल पोजटा और सुभाष ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
शुभकामनाएं और समापन
कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर प्रेमपाल सिंह ठाकुर ने सभी अधिकारियों, प्रोग्राम ऑफिसर्स, और वॉलिंटियर्स को आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी और चयनित वॉलिंटियर्स को शुभकामनाएं दीं।
यह कैंप एनएसएस वॉलिंटियर्स के उत्साह और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने में सहायक रहा।