Paonta Sahib: पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने नए साल में किया ये बड़ा काम! एक क्लिक में देखें पूरी ख़बर
Paonta Sahib: पांवटा साहिब के एक निजी होटल में पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला सिरमौर द्वारा संगठन के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Paonta Sahib: पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने नए साल में किया ये बड़ा काम! एक क्लिक में देखें पूरी ख़बर
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसपी 6वीं आईआरबीएन धौलाकुआं बबीता राणा रही वहीं विशेष अतिथि के रूप में रिटायर डीएसपी सुखदर्शन ठाकुर व पांवटा थाना प्रभारी अशोक चौहान मौजूद रहे।
इस दौरान पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व मुख्य अतिथि के द्वारा नव वर्ष के कैलेंडर का विमोचन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने संगठन की उपलब्धियां गिना कर सभी को नवबर्ष की शुभकामनायें दी।
इस दौरान कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। संगठन के द्वारा सभी का नव वर्ष के आगणन पर स्वागत किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि बबीता राणा ने संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि नौकरी के दौरान पुलिस के जीवन में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
कई बार तो जरूरी काम के समय भी छुट्टी नहीं मिल पाती। लेकिन उसके बाद भी पुलिस विभाग के जवान अधिकारी अपनी ड्यूटी निभाते है।
इस दौरान उन्होंने रिटायर होने के बाद बनाई गई पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि वह अपने वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से मेडिकल बिल स्ंबंधी समस्याओं को उठाते रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महा सचिव संतराम, मुख्य सलाहकार गुरशरण सिंह मिंटा, प्रकाश चंद, रुपिंदर पासी, मोहन सैनी, दलजीत सिंह, पवन आदि दर्जनों रिटायर पुलिस कर्मी मौजूद थे।