Paonta Sahib: महिला ने घर में ऐसे लगाया मौत को गले! ठेकेदार पर गंभीर आरोप
Paonta Sahib: पांवटा साहिब के टोका नगला गांव में एक महिला ने ठेकेदार द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतका के बेटे के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Paonta Sahib: पुलिस थाना माजरा में मंगलवार को कृष कुमार (17 वर्ष) के बयान पर उसकी मां इंजू उर्फ मंजू की आत्महत्या के मामले में अभियोग दर्ज किया गया।
घटना का विवरण….
घटना के दिन सुबह 5 बजे कृष ने अपनी मां को घर में न पाकर तलाश शुरू की। गऊशाला में उसकी मां फांसी के फंदे पर लटकी मिली।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
बेटे कृष ने बताई ये बड़ी बात…
कृष ने बताया कि उसकी मां ने ठेकेदार राजकुमार और उसके साथी सफी द्वारा धमकियां दिए जाने और प्रताड़ित करने के कारण यह कदम उठाया।
कृष ने बताया कि उनका घर निर्माणाधीन है और ठेकेदार को निर्माण कार्य का ठेका दिया गया था। 22 दिसंबर को सफी नामक व्यक्ति अपने साथी के साथ उनके घर आया और उनकी मां पर शटरिंग सामग्री चोरी करने का आरोप लगाते हुए केस और मीडिया बुलाने की धमकी दी।
एसडीपीओ अदिति सिंह ने की पुष्टि…
पुलिस ने धारा 108 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।