in

Paonta Sahib: मानपुर देवड़ा स्कूल में राष्ट्रीय सेवा के तहत सात दिवसीय शिविर आयोजित

Paonta Sahib: मानपुर देवड़ा स्कूल में राष्ट्रीय सेवा के तहत सात दिवसीय शिविर आयोजित

Paonta Sahib: मानपुर देवड़ा स्कूल में राष्ट्रीय सेवा के तहत सात दिवसीय शिविर आयोजित

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा मे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत लगाए जाने वाले सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ किया गया।

Indian Public school

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय वायु सेना में इंजीनियरिंग कोर से सेवानिवृत हो कर आए अरुण गुप्ता एवम विशेष अतिथि के रूप में खंड विकास समिति पांवटा साहिब की सदस्य अबिता पुंडीर ने शिरकत की।

Bhushan Jewellers 2025

सबसे पहले मुख्य अतिथि ने दीप प्रवजलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाचार्य ज्ञान चंद चौधरी ने मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों का स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।

उसके बाद एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी व मास्टर ट्रेनर संजय शर्मा व महिला कार्यक्रम अधिकारी ने कैप व बेज लगा कर उन्हे एनएसएस परिवार में शामिल किया। इस उपलक्ष प्र स्वयंसेवियों ने बन्दे मातरम व स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवियों के साथ अपने वायु सेना के अनुभवों को भी सांझा किया कार्यक्रम का समापन नाटी से किया गया । संजय शर्मा व संस्कृत प्रवक्ता नीलम शर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश चमेल, अनिता भट्ट, विनोद, सचिन, रामपाल, मेहबूब, भंगी राम, बबीता,प्रदीप,किरन बाला, संजीव, दीउडू राम, बालक राम, रीना,रीतू, रंजू, बुध राम, दिनेश, पूजा, जगदेव एवम स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Written by Newsghat Desk

Himachal News: नाबालिग को बहला फुसला कर ले गया होटल, फिर किया ये घिनौना काम

Himachal News: नाबालिग को बहला फुसला कर ले गया होटल, फिर किया ये घिनौना काम

कार्यकर्ताओं की राय से होगा भाजपा प्रत्याशियों का चयन : कश्यप

कार्यकर्ताओं की राय से होगा भाजपा प्रत्याशियों का चयन : कश्यप