Paonta sahib : रोटरी सखी ने बच्चों को बांटी खुशियां! बच्चों को दी सामग्री, बालिकाओं को सैनिटरी पैड भी दिए….
पांवटा साहिब में बुधवार को एक खास आयोजन ने सबका दिल जीत लिया जिसमे रोटरी सखी की अध्यक्षा डॉ. हरलीन कौर ने बच्चों को मुस्कान दी।
राजकीय प्रारंभिक पाठशाला रामपुर घाट में विशेष कार्यक्रम हुआ, जिसमे डॉ. हरलीन ने बच्चों को पेन, पेंसिल और कॉपी, कलर और दूसरी चीजें भी दीं जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे।
रोटरी सखी अक्सर ऐसे नेक काम करती है इस क्लब द्वारा अक्सर जागरूकता कार्यक्रम और अभियान चलाए जाते हैं जिसमे स्कूल-कॉलेज में बच्चों को नई बातें सिखाई जाती हैं।
इस बार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी कदम बढ़ाया गया यहाँ बालिकाओं को सैनिटरी पेड दिए गए और डॉ. हरलीन ने उन्हें समझाया कि साफ-सफाई क्यों उनके लिए जरूरी है।
उन्होंने कहा, “मासिक धर्म में पैड का इस्तेमाल करें।” स्वस्थ रहने की सलाह दी क्योंकि वो समाज का आने वाला भविष्य है साथ ही नए सेशन के लिए शुभकामनाएं भी दीं, बच्चों ने इसे खूब सराहा।
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक भी शामिल और प्राइमरी और सीनियर सेकेंडरी स्टाफ मौजूद रहा जिसमे स्कूल प्रशासन ने रोटरी सखी को धन्यवाद कहा।
यह आयोजन 19 मार्च 2025 को हुआ, रोटरी सखी का यह प्रयास समाज में बदलाव लाने वाला है। बच्चों और बालिकाओं के लिए तो यह दिन यादगार बन गया।
ऐसे कार्यक्रमों से जागरूकता बढ़ती है। रोटरी सखी की पहल से बच्चों का भविष्य संवर रहा है। आने वाले दिनों में और भी आयोजन होंगे।