Paonta Sahib: लैबोरेट प्रबंधन की लापरवाही से मजदूर की मौत! पुलिस ने किया मामला दर्ज जांच शुरू! देखें क्या है पूरा मामला
Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब में दवा कंपनी लैबोरेट प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक मजदूर की मौत हो गई।
Paonta Sahib: लैबोरेट प्रबंधन की लापरवाही से मजदूर की मौत! पुलिस ने किया मामला दर्ज जांच शुरू! देखें क्या है पूरा मामला
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अजौली के प्रधान नरेन्द्र कुमार ने बताया कि अजौली स्थित लेबोरेट कम्पनी के Waste water Tank में एक नवयुवक गिर गया है। जिसे निकाल कर उपचार सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया है।
बयान के अनुसार सोनू चौधरी पुत्र लाल जी निवासी गांव बसन्तपुर जिला लखीमपुर उतर प्रदेश उम्र करीब 21 वर्ष जो भुपेन्द्र ठेकेदार के पास मजदूरो के मुंशी का काम करता था।
सोनू चौधरी रात को अपने काम के लिये लेबोरेट कम्पनी में हाजिर था जो रात को कम्पनी के अन्दर Waste Water tank में ढक्कन खुला होने के कारण गिर गया।
जब उसे तलाश के लिए CCTV Camras की फुटैज को चैक किया तो सोनू चौधरी Wastage Water Tank की तरफ जाते हुये दिखाई दिया।
उसके उपरान्त Wastage Water Tank का ढक्कन खुला था। जिसमें चैक करने पर पाया कि सोनू चौधरी टैंक के अन्दर गिरा हुआ था।
जिसे कम्पनी के लोगो निकाल कर ईलाज के लिए सिविल अस्पताल ले गये। जहां पर डाक्टर साहब ने सोनू चौधरी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस टीम ने शुरुवाती जांच में पता कि Wastage Water Tank का ढक्कन खुला होने के कारण सोनु चौधरी की मृत्यु हुई है।
इस बारे में पूछे जाने पर डीएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला उनके संज्ञान में पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है।