Paonta Sahib: वीरवार से लापता है युवक का कार में सुसाइड नोट मिलने से सनसनी, पिता ने ढूंढने में मदद के लिए लगाई गुहार
Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब के जामनीवाला में एक व्यक्ति के वीरवार से लापता होने की खबर है जिस के संदर्भ में पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में गुमशुदा के पिता जोगिन्द्र सिंह निवासी जामनीवाला ने बताया है कि मेरा बेटा जसविन्द्र सिंह बीते कल 18/5/2023 दोपहर 1:30 pm से घर से निकला था, जोकि अभी तक घर वापिस नही आया है।
तलाश करने पर पता चला कि वह अपनी गाडी गुरुद्वारा पार्किंग में खड़ी कर कहीं चला गया है और उनका अभी तक कोई अता पता नहीं है और फोन भी बंद आ रहा है।
हमने अपने सभी रिश्तेदारों से भी बात कर ली है और किसी को भी उनके बारे मे कुछ पता नही है।
हमने घर से गाडी की दूसरी चाबी लाकर गाडी को खोल कर देखा तो हमें उसमे हमे एक सुसाइड नोट मिला है और अब आप से विन्नति है कि आप हमारी जसविंदर को ढूंढने में मदद करे।
वहीं, पुलिस थाना पांवटा साहिब के प्रभारी अशोक चौहान ने बताया है कि परिजनों द्वारा शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस खोजबीन में जुट गई है।