Paonta Sahib: शिलाई NH-707 पर मशीन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, लापरवाही का मामला दर्ज
Paonta Sahib: पांवटा साहिब शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर गंगटोली के पास सड़क निर्माण के दौरान काम कर रहे व्यक्ति की अचानक मशीन की चपेट में आने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब शिलाई नेशनल हाईवे 707 का निर्माण कार्य चला हुआ है, बोहराड़ से शिलाई के शिल्ली क्यारी तक का 25 किलोमीटर का निर्माण कार्य रूदनव इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिला हुआ है।
कंपनी ने शिलाई के गंगटोली के पास सड़क खुदाई का निर्माण कार्य लगा रखा है। बता दें कि गंगटोली के पास कंपनी में काम करने वाला फ्लेगमेन शीषपाल गाड़ियों को जाने और रोकने का काम कर रहा था।
थोड़ी दूरी पर ही एक पोकलेन मशीन काम कर रही थी जैसे की पोकलेन मशीन पीछे करने लग गया तो फ्लेगमेन शीषपाल मशीन और पत्थर के बीच फंस गया,जिस कारण शीशपाल का पेट कुचल गया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है।
ज्ञात हो कि नेशनल हाईवे पर काम कर रही कंपनियों की कई बार लापरवाही के मामले सामने आ रहे है, जिसकी कीमत गरीब मजदूरों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है।
वहीं, मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया है कि एनएच 707 पर घंटोली के पास एक व्यक्ति की मशीन की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई है। पुलिस ने कंपनी के खिलाफ लापरवाही बरतने पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।