Asha Hospital
in

Paonta Sahib: श्री अखंड पाठ के हुआ होला मोहल्ला का आगाज़, ये रहेंगे कार्यक्रम

Paonta Sahib: श्री अखंड पाठ के हुआ होला मोहल्ला का आगाज़, ये रहेंगे कार्यक्रम

Paonta Sahib: श्री अखंड पाठ के हुआ होला मोहल्ला का आगाज़, ये रहेंगे कार्यक्रम

Paonta Sahib: गुरुभूमि में आयोजित होने वाला 339 वां होला महल्ला मेले को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। इसी संदर्भ में आज गुरुद्वारा श्री पावंटा साहिब में श्री अखंड पाठ के साथ मेला शुरू हो गया है। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा मौजूद रहे।

Shri Ram

जानकारी देते हुए मैनेजर जगीर सिंह ने बताया की होला मोहल्ला को खास बेहतर बनाया जाएगा। खास तौर पर मेले में आने वाले लोगों के उचित व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया की होली मेला 8 से 19 मार्च तक आयोजित हो रहा है। जबकि गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में 6 से 8 मार्च तक कार्यक्रम आयोजित करवाएंगे।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैनेजर जागीर सिंह ने कहा की 6 मार्च को पावंटा साहिब शहर में नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। जगह जगह कीर्तन के स्वागत के लिए स्टाल लगाए जाएंगे।

वहीं 7 मार्च को खुले पंडाल में दीवान लगेगा। जबकि रात को कवि दरबार सजाया जाएगा। 8 मार्च को निशान साहिब की सेवा की जाएगी।

JPERC 2025

बता दें कि होला महल्ला मेले को लेकर गुरुद्वारा सहित शहर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। जिसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह से शाम तक पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था का उचित प्रबंध किया गया है।

वहीं गुरुद्वारा के प्रधान हरभजन सिंह ने बताया की इस बार उम्मीद है की पिछले वर्ष से ज्यादा श्रद्धालु गुरुद्वारा पहुंचेंगे। खास तौर पर उत्तराखंड और पंजाब से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि दूरदराज से आए श्रद्धालुओं के लिए ठहरने के लिए उचित प्रबंध एवं खाने के लिए भोजन की व्यवस्था विशेष रुप से की गई है।

Written by Newsghat Desk

Wow! weekly 5 day working system: बस इस एक शर्त के साथ हो जाएगा 5 day वर्किंग सप्ताह, हफ्ते में मिलेंगी दो छुट्टियां

Wow! weekly 5 day working system: बस इस एक शर्त के साथ हो जाएगा 5 day वर्किंग सप्ताह, हफ्ते में मिलेंगी दो छुट्टियां

Bad CIBIL Score 2023: सेविंग अकाउंट में नही कर पा रहे हैं न्यूनतम बैलेंस मैंटेन तो ऐसे करें अकाउंट क्लोज, नहीं तो पड़ जाएंगे मुसीबत में

Bad CIBIL Score 2023: सेविंग अकाउंट में नही कर पा रहे हैं न्यूनतम बैलेंस मैंटेन तो ऐसे करें अकाउंट क्लोज, नहीं तो पड़ जाएंगे मुसीबत में