Paonta Sahib: सरस्वती विद्या मंदिर में सरस्वती मूर्ति स्थापना दिवस पर बच्चों ने मन मोहा, ये रहे खास कार्यक्रम
Paonta Sahib: सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज सरस्वती मूर्ति स्थापना दिवस और बसंत उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविंदर कुमार और मुख्य अतिथि सोहन सिंह तोमर ने शिरकत की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया।
मुख्य अतिथि सोहन सिंह तोमर ने स्कूल को अपने निजी खाते से 51,000 रुपये दान दिए। जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट ने पारितोषिक वितरण और भोजन व्यवस्था की। सेवानिवृत्त उपनिदेशक नत्थीमल वर्मा, डॉ. मनोज गौड़ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बच्चों ने दिखाई प्रतिभा…
छात्रों ने सरस्वती वंदना, पंजाबी गिद्दा, हरियाणवी नृत्य और नाटकों से मंत्रमुग्ध किया। पर्यावरण संरक्षण को लेकर जल संरक्षण विषय पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। सोशल मीडिया के नुकसान को एक नाटक के जरिए समझाया गया।
हिमाचल शिक्षा समिति के ज्ञान सिंह ने शिक्षा के प्रति समर्पण की अपील की। उन्होंने वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस का जिक्र करते हुए कहा, “आर्थिक तंगी से जूझ रहे बच्चों की मदद करें।” लोगों ने सहयोग के लिए राशि दान की।
कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता
कार्यक्रम में प्रबंधक राधे श्याम, अरुण किशोर, पवन चौधरी, रेखा, अनीता समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई। भंडारे में सभी ने साथ भोजन किया। यह आयोजन शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक एकता का अनूठा उदाहरण बना।