Paonta Sahib: हाउस ऑफ करिगिरी ने आयोजित किया फैशन शो, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां
Paonta Sahib: हाउस ऑफ करिगिरी (HOK) द्वारा पांवटा साहिब के भटिया पैलेस में “द एनुअल फैशन शो” का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा का सम्मान
कार्यक्रम की शुरुआत में हाउस ऑफ करिगिरी की डायरेक्टर हीना कौर ने एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पारंपरिक वाद्य यंत्रों और स्वागत नृत्य के साथ शो का शुभारंभ हुआ।
वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक की झलक
फैशन शो में वेस्टर्न ड्रेस मॉडलिंग, सूट कलेक्शन, लहंगा लुक जैसे शानदार डिजाइन पेश किए गए। इसके अलावा, हरियाणवी और पंजाबी डांस में भी आकर्षक परिधानों का प्रदर्शन हुआ।
भारतीय संस्कृति को मिला बढ़ावा
इस फैशन शो का उद्देश्य न केवल फैशन को प्रदर्शित करना था, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं को भी बढ़ावा देना था। शो में पारंपरिक और आधुनिक परिधानों का शानदार संगम देखने को मिला।
पांवटा साहिब की बेटियों को मंच
एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हाउस ऑफ करिगिरी ने पांवटा साहिब की प्रतिभाशाली बेटियों को एक बेहतरीन मंच दिया है। उन्होंने डायरेक्टर हीना कौर को इस आयोजन के लिए बधाई दी।
स्थानीय टैलेंट को पहचान
इस आयोजन ने स्थानीय युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें नए अवसर देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फैशन शो में शामिल प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास और रचनात्मकता का परिचय दिया।
इस तरह, हाउस ऑफ करिगिरी का यह प्रयास पांवटा साहिब में फैशन और संस्कृति के क्षेत्र में एक नई पहचान बना रहा है।