Paonta Sahib : हिम केयर, आयुष्मान, दवाइयों और सार्वजनिक सुविधाओं की समस्याओं पर नागरिकों ने उठाई आवाज…
Paonta Sahib : बद्रीपुर में नागरिकों ने स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं की समस्याओं पर चिंता जताई। हिम केयर व आयुष्मान योजनाओं के तहत भुगतान न होने से अस्पताल उपचार से पीछे हट रहे हैं। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है।
दवाइयों की गुणवत्ता भी चिंता का विषय है। बार-बार सैंपल फेल होने की खबरें आती हैं। नागरिकों का कहना है कि खराब दवाइयां जानलेवा हो सकती हैं। फेल सैंपल की कंपनी, बैच नंबर और दवा का नाम सार्वजनिक करना चाहिए।
सार्वजनिक शौचालयों की कमी भी बड़ी समस्या है। बद्रीपुर चौक, परशुराम चौक, वाई पॉइंट और विश्वकर्मा चौक पर शौचालय जरूरी हैं। प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रहा। नागरिकों ने त्वरित कार्रवाई की मांग की।
यमुना नदी के पानी का मुद्दा भी अनसुलझा है। मंदिर और गुरुद्वारे की ओर पानी की वांछित मात्रा नहीं छोड़ी जा रही। इससे धार्मिक और पर्यावरणीय चिंताएं बढ़ रही हैं। प्रशासन से इस पर ध्यान देने की अपील की गई।
बैठक में डॉ. विपन कालिया, डॉ. टी पी सिंह, सुंदर लाल मेहता, देवेंद्र सिंह सैनी, शांति स्वरूप गुप्ता, अभि के जल चौधरी, वी सी छिब्बर, एन एस सैनी, राकेश बेदी, जितेंद्र दत्त, बी एस नेगी, लखबीर सिंह, मधु बेदी, सुधा कालिया, प्रीतो देवी, एन डी सरीन, बी एस भटारा, के के चड्ढा, अनीता चड्ढा और सुशील कुमार ने हिस्सा लिया।
नागरिकों ने प्रशासन से सभी मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। वे चाहते हैं कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए।