Paonta Sahib : 11-12 मई को आयोजित होने वाली 32वीं सीनियर स्टेट महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के टीम ट्रायल 8 मई को
पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश की 32वीं सीनियर स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप 11-12 मई को सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज में होगी। सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन ने महिला खिलाड़ियों के लिए ट्रायल की घोषणा की है।
ट्रायल 8 मई को पांवटा साहिब के कोटडी व्यास खेल ग्राउंड में शाम 3:30 बजे शुरू होंगे। सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि 2009 से पहले जन्मीं सीनियर खिलाड़ी हिस्सा ले सकती हैं।
खिलाड़ियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और 5 पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे। चयनित खिलाड़ी सिरमौर का प्रतिनिधित्व सुंदरनगर में करेंगी। ट्रायल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर टीम चुनी जाएगी।
एसोसिएशन के सचिव हुकम शर्मा और कोच धर्मेंद्र चौधरी ने खिलाड़ियों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। ट्रायल से पहले खिलाड़ी कोच धर्मेंद्र (858797517) या कुलवंत सिंह (9882079287) से व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं।
सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन ने सभी इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचने का अनुरोध किया। यह चैंपियनशिप जिला सिरमौर के लिए गर्व का अवसर है। खिलाड़ियों के उत्साह से सिरमौर की टीम मजबूत होगी।
हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में सिरमौर की महिला टीम शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। ट्रायल में भाग लेकर खिलाड़ी अपने कौशल को साबित कर सकती हैं।