Paonta Sahib News: अब तक 4900 क्विंटल गेंहू की खरीद, प्रतिदिन हो रही 800 क्विंटल गेहूं की खरीद
Paonta Sahib News: पांवटा साहिब एवं धौलाकुआं में स्थित अनाज मंडी में एफसीआई के माध्यम से गेहूं खरीदने का कार्य पूरा जोरो से चला हुआ है।
पांवटा साहिब के किसान भारी मात्रा में अनाज मंडी में पहुंच कर अपनी फसल बेच रहे है, इस दौरान किसानों ने पांवटा और धौलाकुआं के केंद्र में मात्र 11 दिनों मे लगभग एक करोड़ चार लाख का गेंहू बेच दिया है।
पांवटा साहिब व धौलाकुआं मे स्थित भारतीय खाद्य निगम के गेंहू खरीद केंद्र पर किसान 4891.50 क्विंटल गेंहू बेच चुके है, और आने वाले दिनों मे किसान और अधिक गेंहू बिकने का अनुमान है।
उम्मीद की जा रही है कि इस बार गेंहू खरीद के आंकड़े मे एफसीआई पिछले वर्ष के टारगेट को लक्ष्य को पार कर देगा।
वैसे भी इस बार एफसीआई किसानों को तोहफा देते हुए प्रति क्विंटल गेंहू के दाम मे 110 रुपए वृद्वि की है। इस बार किसानों को प्रति क्विंटल गेंहू के दाम 2125 रुपए मिल रहे है।
पांवटा अनाज मण्डी मे स्थित एफसीआई के गेंहू खरीद केन्द्र व धौलाकुआं खरीद केंद्र में 11 दिन मे ही किसानों द्वारा 4891.50 क्विंटल क्विंटल गेंहू बेचा जा चुका है।
यह गेंहू सिर्फ 11 दिन मे एफसीआई के पास पंहुचा है जिससे संभावना जताई जा रही है कि इस बार फिर से यह आंकड़ा 22 हजार क्विंटल से अधिक पंहुच सकता है।
पांवटा और धौलाकुआं में 13 अप्रैल को गेंहू केंद्र शुरू हुआ है, इस बार भी गेंहू की आमद अच्छी हो रही है, यहां हर दिन औसतन 800 क्विंटल से अधिक गेंहू खरीदी जा रही है।
कृषि मंडी उपज केंद्र के सचिव राजेश धीमान ने बताया कि एसबीआई मे 24 घण्टे के भीतर किसानो के उत्पाद की पेमेंट हो रही है,यह सब किसानो की सुविधा के लिए किया गया है।
उन्होने बताया कि अभी तक उनके पास 141 किसानो द्वारा 4891.50 क्विंटल से अधिक गेंहू पहुंचाया जा चुका है।
जिसकी कीमत एक करोड़, 4 लाख, रुपए बनती है। गेंहू की आमद अभी जारी है।इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक 65 किसानो को 53 लाख से अधिक पेमंट भी दी जा चुकी है।