Paonta Sahib News: गेंहू विक्रेता हो जाए तैयार, अब किसान इस दिन से पोर्टल पर कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन
Paonta Sahib News: पांवटा साहिब में एक अप्रैल से गेंहू के विक्रेता एवं किसान ऑनलाइन के माध्यम से 1अप्रैल को अपने रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
गेहूं की खरीद को लेकर आज पांवटा एसडीएम कार्यालय में एसडीएम पांवटा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ है।
इस बैठक में मुख्यत एपीएमसी के सचिव राजेश धीमान, फ़ूड इस्पेकटर सिविल सप्लाई राजेंद्र कुमार, डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर मौजूद रहे।
इस दौरान एसडीएम गुंजित चीमा ने बताया की एपीएमसी द्वारा किसनो को गेहूं बेचने के लिए दो खरीद केंद्र आनाज मंडी पांवटा व धौलाकुआं में बनाये गए हैं।
इस दौरान उन्होंने बताया की एफसीआई के नॉमस पूरा ना करने के कारण हरिपुर टोहना का खरीद केंद्र बंद कर दिया गया है।
किसान अब सिर्फ पांवटा अनाज मंडी, धौलाकुआं व कालाअंब खरीद केंद्र में ही अपनी गेहूं बेच सकेंगे, जिसमें रजिस्टेशन के लिए 1 अप्रैल से पोर्टल खुल जाएंगे।
इस दौरान एसडीएम गुंजित चीमा ने बताया कि गेहूं खरीद को लेकर की गई बैठक में यातायात को लेकर वह अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
बता दें कि इस बार भारतीय खाद्य निगम के केंद्र का समर्थन मूल्य 2125 रूपये निर्धारित है ।जिला सिरमौर मे गेंहू की फसल की खरीद 10 अप्रैल से शुरू हो सकती है।
सिरमौर मे पांवटा साहिब अनाज मंडी,
धौलाकुआं और कालाअंब एफसीआई गौदाम पर अप्रैल को खरीद केंद्र स्थापित हो जायेंगे इसके लिए किसान भाई जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर अपनी गेहूं खरीद की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।