Paonta Sahib News: पांवटा साहिब में यहां गुपचुप रूप से हो रही थी अफीम की खेती, जब खुला राज़ तो..
Paonta Sahib News: पाँवटा साहिब पुलिस थाने के अंतर्गत पुलिस चौकी राजबन की टीम ने कफोटा क्षेत्र के जुइनल के समीप खेत से अवैध रूप से अफीम की खेती को गुप्त सूचना के आधार पर नष्ट किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम जब रूटीन चेकअप पर थी तो इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की जुइनल गांव के समीप एक खेत में अफीम की खेती की गई है।
जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तथा एक खेत में दबिश देते हुए खेत में अफीम के पौधे पाए गए।
पुलिस की टीम ने मौके पर जब अफीम के पौधों की गिनती की तो करीब 378 अफीम के पौधे मौके पर पाए गए।
इस मामले में पुलिस चौकी राजबन की टीम ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत रामस्वरूप पुत्र स्वर्गीय मोहर सिंह निवासी जुइनल डाकखाना शावगा तहसील कमरउ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर द्वारा की गई है।