Paonta Sahib News: पांवटा साहिब में लोन देने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी! ऐसे बनाया मजदूरों को अपना शिकार, पढ़ें क्या है पूरा मामला
Preeti Parchey
Paonta Sahib News: उपमंडल पांवटा साहिब के गांव पागर ग्राम पंचायत डांडा में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों को लोन देने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार बनाने का मामला सामने आया है।
Paonta Sahib News: पांवटा साहिब में लोन देने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी! ऐसे बनाया मजदूरों को अपना शिकार, पढ़ें क्या है पूरा मामला
Paonta Sahib News: डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर को दी अपनी शिकायत में पीड़ित दिहाड़ी मजदूरी करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी लोग किसी तरह से दिहाड़ी मजदूरी कर अपना रह बसर करते है। एक व्यक्ति ने इनसे लोन देने की बात की और उन्हें अपने बातों के जाल में फंसाने लगा।
ग्रामीण भी उसकी बातों में आ गए और लोन लेने के एवज में व्यक्ति जितने पैसे मांगता रहा ये लोग उसको देते रहे, ऐसे करते करते व्यक्ति की पैसों की मांग बढ़ती चली गई। आरोपी व्यक्ति नंबर बदल बदल कर फोन लिया करता था।
पीड़ितों का कहना है कि आरोपी को उन्होंने कभी पैसे घर में बुला कर दिए हैं तो कभी गूगल पे के माध्यम उसको पैसे दिए है, लेकिन जब लोन देने का समय आया तो व्यक्ति ने अपने नंबर बंद करने शुरू कर दिए।
जिसके बाद ठगी होने का एहसास होने पर ग्रामीणों ने अपनी शिकायत पुलिस को देते हुए कारवाई की मांग की है।
वहीं, शिकायत की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस तरह से किसी भी लोन देने वाले के चंगुल में फंसने से खुद को बचाएं ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान न उठाना पड़े।
मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई है आरोपी जल्द ही पुलिस की हिरासत में होगा।