

Paonta Sahib News: पांवटा साहिब यूनियन बैंक में शातिर ने ऐसे दिया लूट को अंजाम, बुजुर्ग से उड़ाए डेढ लाख
उपमंडल पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में स्थित यूनियन बैंक में एक वृद्ध व्यक्ति से एक अज्ञात व्यक्ति ने नोट बदलवाने के बहाने डेढ़ लाख रूपए लेकर मौके से फरार होने का मामला सामने आया है।

सूचना मिलते ही डीएसपी रमाकांत ठाकुर मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए है। पुलिस बैंक सहित शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निहालगढ़ के वृद्ध व्यक्ति जस्सा सिंह सोमवार को पांवटा साहिब के यूनियन बैंक में पैसे निकालने आया था। वृद्ध ने अपने खाते से 6 लाख रूपए निकाले और बैंक में ही बेंच पर बैठकर पैसों की गिनती करने लग गया।

इतने में पास में खड़े अनजान व्यक्ति वृद्ध जस्सा सिंह के पास आया और बोलने लगा की इसमें कुछ पैसे खराब है और में कांउटर पर इसे बदलाव देता हूं तथा वृद्ध व्यक्ति से नोटों की गड्डी ले ली जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपए थे और कांउटर की तरफ गया।
कुछ देर बाद जैसे ही वृद्ध व्यक्ति का ध्यान दूसरी तरफ गया तो अज्ञात व्यक्ति पैसे लेकर बैंक से बाहर निकलकर गायब हो गया।


जब व्यक्ति बैंक में कही नज़र नहीं आया तो वृद्ध ने बैंक कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

सूचना मिलते डीएसपी रमाकांत ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा सीसीटीवी में व्यक्ति बांगरण चौक की तरफ पैदल जाते हुए दिखाई दिया।
पुलिस ने फिर बांगरण चौक पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें व्यक्ति ओटो में बैठकर बाता पुल की तरफ जाते हुए दिखाई दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि एक वृद्ध व्यक्ति से नोट बदलने के बहाने एक अज्ञात व्यक्ति डेढ़ लाख रुपए ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।





