Paonta Sahib News: पुलिस ने में नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया तस्कर
Paonta Sahib News: उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा में पुलिस ने एक छोटे हाथी के डैशबोर्ड में से नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक यह कार्यवाही विक्की I/O पुलिस थाना माजरा द्वारा 21 मई को उस समय पेश मिलाई गई जब पुलिस की एक टीम समय करीब 1.05 बजे HPCL पैट्रोल पम्प सडक NH-07 पर मौजूद थी।
तभी किसी खास से सूचना मिली कि अरशद अली पुत्र सरवर अली निवासी गाँव जगतपुर डा0 माजरा तहसील पाँवटा साहिब जिला सिरमौर छोटा हाथी नम्बर HP17F-7072 के डैश बोर्ड में नशीले कैप्सूल छिपा कर रख कर जगतपुर माजरा की ओर नहर-नहर के रास्ते आ रहा है।
यदि अरशद अली उपरोक्त को छोटा हाथी नम्बर HP17F-7072 सहित रोक कर उसके छोटा हाथी की तलाशी ली जाये तो काफी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद हो सकते है।
जिस पर पुलिस ने बिना समय व्यर्थ किए करीब 1.50 बजे सिचांई नहर सडक पर पहुंची, जहां पर निजी गाडी में बैठकर आरोपी के छोटे हाथी के आने का इन्तजार किया गया।
तभी, समय करीब 2.00 बजे दिन खबर के मुताबिक एक छोटा हाथी जगतपुर की तरफ से माजरा की ओर सडक सिंचाई नहर के रास्ते से आया।
जिसे पुलिस ने निजी गाडी से उतरकर रोका गया जिसमे चालक सीट पर एक व्यक्ति बैठा था, जिसे पूछे जाने पर उसने अपना नाम अरशद अली पुत्र सरवर अली गांव जगतपुर डाकघर माजरा तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश बताया है।
इसके उपरान्त छोटा हाथी HP17F-7072 की तलाशी अरशद अली उपरोक्त की उपस्थिति में मौका पर गवाहों के सामने अम्ल में लाई गई, और तलाशी के दौरान छोटा हाथी नम्बर HP17F-7072 डैशबोपर्ड के अन्दर एक जूट का कैरी बैग पारदर्शी गाँठ लगा हुआ बरामद हुआ जिसे खोल कर चैक किया गया। पुलिस द्वारा चैक करने पर बैग के अंदर से कुल 144 कैप्सूल बबरामद हुए है।
वही मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि मालवा पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी के खिलाफ धारा 22-61-85 NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।