Asha Hospital
in , , , ,

Personal Finance Tips: घर किराए पर देकर कर रहे हैं कमाई तो हो जाएं सावधान! घर किराए पर देने से पहले इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो पड़ेगा पछताना! देखें पूरी डिटेल

Personal Finance Tips: घर किराए पर देकर कर रहे हैं कमाई तो हो जाएं सावधान! घर किराए पर देने से पहले इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो पड़ेगा पछताना! देखें पूरी डिटेल

Personal Finance Tips: घर किराए पर देकर कर रहे हैं कमाई तो हो जाएं सावधान! घर किराए पर देने से पहले इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो पड़ेगा पछताना! देखें पूरी डिटेल
Personal Finance Tips: घर किराए पर देकर कर रहे हैं कमाई तो हो जाएं सावधान! घर किराए पर देने से पहले इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो पड़ेगा पछताना! देखें पूरी डिटेल

Personal Finance Tips: घर किराए पर देकर कर रहे हैं कमाई तो हो जाएं सावधान! घर किराए पर देने से पहले इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो पड़ेगा पछताना! देखें पूरी डिटेल

Personal Finance Tips: वर्तमान समय में महंगाई बढ़ने के साथ ही साथ घरों का किराया भी तेजी से बढ़ता जा रहा है, और ऐसे में दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों की बात तो बहुत बड़ी है छोटे शहरों में भी अच्छी लोकेशन पर घर लेने के लिए आपको अच्छा खासा किराया देने की आवश्यकता होती है।

Personal Finance Tips: घर किराए पर देकर कर रहे हैं कमाई तो हो जाएं सावधान! घर किराए पर देने से पहले इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो पड़ेगा पछताना! देखें पूरी डिटेल

आज के समय में कई लोग बड़े शहरों में घर तथा अपार्टमेंट बनाकर किराए पर चढा देते हैं तथा घर बैठे लाखों रुपये किराए के रूप में कमाने लगे है, घरों का किराए बढ़ने के साथ ही नियमों में सख्ती भी की जा रही है।

Doon valley school

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp पर NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

ऐसे में यदि आप घर किराए पर देने की योजना बना रहे हैं तब वर्तमान समय में कुछ जरूरी बातों का ख्याल जरूर रखें ताकि आने वाले समय में आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना करना न पड़े।

JPERC 2025

जरुरी जानकारी करें हासिल

वर्तमान में जब भी आप किसी को घर किराए पर दे रहे है तब उसके पहले आपको उस व्यक्ति या परिवार की पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

वर्तमान में कई लोग गलत दस्तावेज बनाकर भी घर किराए पर ले लेते हैं, ऐसे में जानकारी में यह भी शामिल करें कि किरायेदार कहां नौकरी करता है ?

पहले कहां रहता था? होम टाउन कहां है? आप इस तरह से ही सारी पुख्ता जानकारी हासिल करने के बाद ही अपने घर को किराए से किसी व्यक्ति को दे।

कितने किरायेदार

आप घर किराए पर देते समय पहले ही किरायेदारों की संख्या सुनिचित कर लें, क्योकि परिवार में कितने सदस्य है या कितने लोग किराए पर रहेंगे?

कई बार किरायेदार अपने साथ अन्य लोगों को किराए पर रखकर आपको जानकारी नहीं देते, ऐसे मे ऐसी जानकारी आपको पहले ही हासिल कर लेनी चाहिए और बाद में संख्या बढ़ने के लिए शर्त भी लगा देना चाहिए, ताकि आप पर बोझ न पड़े।

रेंट एग्रीमेंट बनवाना न भूले

वर्तमान में आप जब भी किराए पर घर दे रहे हैं या फिर किराए पर रहने जा रहे हैं तब आपको रेंट एग्रीमेंट जरूर बनावा लेना चाहिए।

जिसमें घर के किराए से लेकर सिक्युरिटी अमाउंट, किरायेदार की जानकारी, घर में दिए जा रहे सामान आदि की जानकारी को भी शामिल किया जाता है।

यदि किराए दार लंबे समय तक रहता है तब हर 11 महीने में रेंट एग्रीमेंट को फिर से बनाने की आवश्यकता होती है, इस बात का भी ध्यान रखे।

एडवांस जमा

आपके अच्छे के लिए बता दे कि जब भी कोई किराएदार आपका घर किराए पर ले रहा है, तब उससे सबसे पहले एक या दो महीने का एडवांस सिक्योरिटी के रूप में जरूर लें लेवे।

यह राशि इसलिए ली जाती है कि यदि घर को किरायेदार के कारण कोई नुकसान हो जाता है या फिर यदि वह समय पर किराया नहीं दे रहा है ऐसे स्थित में घर खाली कर देता है तो उस राशि से समायोजित किया जा सकता है, और यदि ऐसा कुछ नहीं होता तब घर खाली करने पर एडवांस जमा को वापस कर दिया जाता हैं।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp पर NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by newsghat

EPFO Online Claim Tips: पीएफ क्लेम हो रहा है रिजेक्ट तो घबराएं नहीं इस बातों का रखे ध्यान! पीएफ क्लेम ऑनलाइन प्रोसेस में इस बात का रखेंगे ध्यान तो नही होगी परेशानी! देखें पूरी डिटेल

EPFO Online Claim Tips: पीएफ क्लेम हो रहा है रिजेक्ट तो घबराएं नहीं इस बातों का रखे ध्यान! पीएफ क्लेम ऑनलाइन प्रोसेस में इस बात का रखेंगे ध्यान तो नही होगी परेशानी! देखें पूरी डिटेल

Credit Score Tips: आपकी सतर्कता के बावजूद भी खराब हो सकता है आपका क्रेडिट स्कोर! इन अहम बातों का रखें ख्याल नहीं होगा क्रेडिट स्कोर खराब! देखें पूरी डिटेल

Credit Score Tips: आपकी सतर्कता के बावजूद भी खराब हो सकता है आपका क्रेडिट स्कोर! इन अहम बातों का रखें ख्याल नहीं होगा क्रेडिट स्कोर खराब! देखें पूरी डिटेल