in

Personal Loan: कैसे ले सकते हैं पर्सनल लोन! किन दस्तावेजों की होती है जरूर, जाने पूरी डिटेल

Personal Loan: कैसे ले सकते हैं पर्सनल लोन! किन दस्तावेजों की होती है जरूर, जाने पूरी डिटेल

Personal-Loan.jpg

Personal Loan: कैसे ले सकते हैं पर्सनल लोन! किन दस्तावेजों की होती है जरूर, जाने पूरी डिटेल

Personal Loan: अपनी आजीविका चलाने के लिए जहां एक तरफ कुछ लोग अपना काम धंधा करते हैं, तो कई लोग नौकरीपेशा भी होते हैं। जहां लोग आज के खर्चों को पूरा करते हैं, तो वहीं कल की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग बचत भी करते हैं।

Personal Loan: कैसे ले सकते हैं पर्सनल लोन! किन दस्तावेजों की होती है जरूर, जाने पूरी डिटेल

इसके लिए कोई पॉलिसी में निवेश करता है, तो कोई शेयर मार्केट में पैसा लगाता है या कई लोग अपने बैंक खाते में पैसे रखते हैं। पर कई बार ऐसी जरूरतें सामने आ खड़ी होती हैं, जिनको पूरा करने के लिए लोगों को पर्सनल लोन तक लेना पड़ जाता है। ऐसे में आइये जानते है क्या है पर्सनल लोन और इसे किन परिस्थितिओं के लिए आप ले सकते हैं।

BKD School
BKD School

क्या है पर्सनल लोन
बता दें कि पर्सनल लोन आकस्मिक ज़रूरतों (emergency needs) के लिए कम समय में और कम दस्तावेज़ों के बैंकों से मिलने वाला लोन है। इससे व्यक्तियों के लिए आर्थिक इमरजेंसी (emergency) के समय धन का उपयोग करना आसान हो जाता है।

इन परिस्थितिओं में लें पर्सनल लोन
पर्सनल लोन (personal loan) का सबसे अहम फायदा यह है कि आपकी आकस्मिक ज़रूरतों के लिए यह सबसे कारगर है। इसके अलावा आप इलाज, शादी या दूसरे समारोहों के लिए, घूमने व आदि ज़रूरतों के लिए भी यह लोन ले सकते है। हालांकि, जितना कम आप उधार लेंगे उतनी ही आसानी से आप राशि का भुगतान कर पाएंगे।

इन दस्तावेज़ों की जरूरत
आमतौर पर पर्सनल लोन के लिए पहचान के प्रमाण के लिए, पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ आधार/ ड्राइविंग लाइसेंस, पते के प्रमाण के लिए आधार/ वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट और अंतिम तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट या अंतिम छह महीने की बैंक पासबुक की जरूरत पड़ती है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

How-will-be-the-monsoon-in.jpg

HP News: हिमाचल में इस बार कैसा रहेगा मानसून! मिलेगी राहत या बरसेगी आफत- जानिए

Flow-of-Chandra-river-stopp.jpg

Himachal News Alert: हिमखंड गिरने से रुका चंद्रा नदी का बहाव! पुलिस ने जारी किया अलर्ट