Asha Hospital
in

Personal loan Apps : घर बैठे ऐसे अप्लाई करें पर्सनल लोन, 5 लाख तक मिलेगी अप्रूवल

Personal loan Apps : घर बैठे ऐसे अप्लाई करें पर्सनल लोन, 5 लाख तक मिलेगी अप्रूवल

Personal loan Apps : घर बैठे ऐसे अप्लाई करें पर्सनल लोन, 5 लाख तक मिलेगी अप्रूवल

Personal loan : बढ़ती महंगाई के दौर में हर व्यक्ति को अपनी जरूरतों के लिए पैसों की जरूरत होती है और इसके लिए पर्सनल लोन (Personal loan) एक ऐसा ऑप्शन है, जिसमें आपको कम interest rate पर पैसे मिल जाते हैं, जिससे आप अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं।

Shri Ram

आजकल ऑनलाइन कम इंटरेस्ट पर पर्सनल लोन मिल रहा है। इसके लिए बैंक जाने की भी आवश्यकता नहीं होती। बैंकों के अलावा कई फाइनेंस कंपनियां भी पर्सनल लोन फाइनेंस करती है। जो कंपनियां ऑनलाइन और अपने मोबाइल ऐप से पर्सनल लोन (Personal Loan Apps) की सुविधा देती है.

पर्सनल लोन ऐप्स (Personal Loan Apps)

Doon valley school

आज हम आपको ऐसे ही कुछ एप्लीकेशंस (Personal loan apps) के बारे में बताने वाले हैं। जिससे आप बिना बैंक जाए घर में बैठे-बैठे ही पर्सनल लोन (Personal loan) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह बाजार से कम इंटरेस्ट रेट पर आपको मिनटों में ही पर्सनल लोन दे सकते हैं।

आपको बता दें कि हम उन्हीं ऐप के बारे में आपको बता रहे हैं जो कि अच्छे हैं और यह है आपको पर्सनल लोन दे सकते हैं लेकिन हम यह दावा नहीं करते हैं की इससे आपको पर्सनल लोन मिलेगा ही।

JPERC 2025

इन एप से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना ना करना आपका खुद का फैसला होना चाहिए। हम जिन एप्स के बारे में आपको आज बता रहे हैं वह सभी ऐप प्ले स्टोर पर आपको मिल जाएंगे।

1.True Balance App: इस एप्लीकेशन में आपको दो तरह का लोन मिलता है एक Small cash और दूसरा Big cash loan, small cash loan में आपको 15000 तथा बिग कैश में 50000 तक का लोन मिल सकता है।

आपको बता दें की big cash के लिए आपको पैन कार्ड आधार कार्ड तथा बैंक स्टेटमेंट देना होगा। और digital KYC करनी होगी। साथ ही स्मॉल कैश के लिए अगल से कोई document नही लगेगा यह प्राइमरी KYC से ही आपको लोन मिल जायेगा।

2.CASHhe App : इस एप्स से 1000 से 300000 तक का लोन मिल जाता है। इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए साथ ही भारतीय होना चाहती। इस एप्लीकेशन की खास बात ये है कि यह एप्लीकेशन कुछ amount तक के लोन में 0% इंटरेस्ट रेट लेता हैं।

3.Smart coin loan application: इस एप्लीकेशन से आसानी से घर बैठे आप persanal loan ले सकते हैं। इसके लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक और उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह आपको 4000 से 100000 तक का लोन 0 से 30% इंटरेस्ट रेट पर देता हैं। आप इस एप्लिकेशन की मदद से 62 दिन से अधिक का लोन ले सकते हैं साथ ही यदि आप रिपेमेंट लेट से करते हैं तो इसका एक्स्ट्रा चार्ज भी लगेगा।

4.PaySense : इस एप्स से 5000 से 500000 तक का लोन मिल जाता है। इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए साथ ही भारतीय होना चाहती।

इस एप्लीकेशन की खास बात ये है कि यह एप्लीकेशन आपका लोन amount आपके सिबिल स्कोर के आधर पर तय करता है। साथ ही 1 साल के लिए 16% से 36% ब्याज दर पर लोन देता हैं।

Written by Newsghat Desk

Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में निवेश की सोच रहे हैं तो जान लें ये गलतियां पड़ सकती हैं महंगी

Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में निवेश की सोच रहे हैं तो जान लें ये गलतियां पड़ सकती हैं महंगी

Mutual fund SIP : निवेश का शानदार अवसर, सिर्फ 500 रुपये की SIP से करें शुरुआत

Mutual fund SIP : निवेश का शानदार अवसर, सिर्फ 500 रुपये की SIP से करें शुरुआत