PNB Free Credit Card: PNB की इस स्कीम में मिलेगा 8% ब्याज और Free Credit Card, यूं लीजिए ऑफर के साथ छूट का लाभ
PNB Free Credit Card: वर्तमान समय में देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक बैंक का नाम पंजाब नेशनल बैंक है। यह वही बैंक है जिसमें पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री जी का खाता भी था।
इसी बैंक से हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपने दौर में कार लोन लिया था। उसका ये किस्सा भी जगजाहिर है कि उन्होंने अपने पेंशन से उस कार की किस्तों की भुगतान किया। अब इस बैंक ने आम लोगों को नया तोहफा प्रदान किया है।
PNB Free Credit Card: फिक्स डिपॉजिट पर 8% का ब्याज
हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में फिक्स डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों को अब 8.1% तक का ब्याज मुहैया कराना शुरू कर दिया है, और यह ब्याज दर 666 दिनों के लिए जमा किए जाने वाले पूंजी पर अब मिलने लगेगा।
यह ब्याज दर सुपर सीनियर सिटीजन कैटेगरी में आने वाले लोगों को मुहैया कराया जा रहा है, और वही सामान्य नागरिकों को 7.25% और 7.75% का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
PNB Free Credit Card: हर फिक्स डिपाजिट के साथ मुफ्त गिफ्ट
आपको बता दे कि पंजाब नेशनल बैंक में अपने हर फिक्स डिपॉजिट खुलने वाले ग्राहकों को मुफ्त में तोहफा प्रदान किया जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक में फिक्स डिपॉजिट खोलने के साथ ही मुफ्त में आज के समय में लोगों को 80% राशि वाले क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को प्रदान किया जा रहा है।
आज के समय में यदि कोई व्यक्ति महज 50000 रुपए से अपना फिक्स्ड डिपॉजिट खोलता है तब ऐसे में उसको 40000 रूपये का क्रेडिट लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड मिल जाता है। यह क्रेडिट कार्ड उसे मुफ्त में बिना किसी एनुअल शुल्क के प्रदान किया जाता है।
PNB Free Credit Card: क्रेडिट कार्ड पर ढेरों ऑफर
इसके साथ ही आपको बता दे कि पंजाब नेशनल बैंक में business ट्रिप किए हैं। जिसमें फ्लिपकार्ट से लेकर अमेजॉन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी तथा मोबाइल एप्लीकेशन पर कार्ड का उपयोग करने से आपको छूट मिलती है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड का भी अनेक लाभ मिलता है।
PNB Free Credit Card: FD पर ले सकते हैं क्रेडिट कार्ड
पंजाब बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है, बैंक में FD की रकम का 80-85 फीसदी तक क्रेडिट लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है। आज के समय में ऐसा ऑफर उन लोगों के लिए अच्छा है, जिनका कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है या जो लो क्रेडिट स्कोर वाले हैं। FD पर क्रेडिट कार्ड लेने से बैंक आपके डिपॉजिट को क्रेडिट कार्ड से किए गए खर्च के लिए सिक्योरिटी के तौर पर प्रयोग करता है।