Asha Hospital
in

Professional Loan : क्या आप भी लेना चाहते है प्रोफेशनल लोन ?

Professional Loan : क्या आप भी लेना चाहते है प्रोफेशनल लोन ?

Professional Loan : क्या आप भी लेना चाहते है प्रोफेशनल लोन ?

तो पहले जान लें ये जरूरी बातें, फायदे में रहेंगे

यदि वर्तमान समय मे आपको पैसों की जरुरत है और आप डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रट्रीज जैसे प्रोफेशनल्स में शामिल हैं तब आप आसानी से प्रोफेशनल लोन (Professional loan) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Shri Ram

कई मामलों में यह पर्सनल लोन (Personal Loan) से ज्यादा बेहतर ऑप्शन यह होता है, प्रोफेशनल लोन उन प्रोफेशनली क्वालिफाइड लोगों को दिए जाता हैं जो व्यक्तिगत या कारोबारी के तौर पर लोगों को प्रोफेशनल सर्विस देते हैं, और आज हम आपको इसी लोन के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

प्रोफेशनल लोन के फायदे

Doon valley school

• आज के समय मे प्रोफेशनल लोन लेना काफी आसान माना जाता है।

• प्रोफेशनल लोन के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंटशन की जरूरत पड़ता है।

JPERC 2025

• इस लोन की प्रोसेसिंग फीस काफी कम होता है और कोई छिपा हुआ चार्ज भी नहीं होता।

• इस तरह के लोन की दरें काफी प्रतिस्पर्द्धी होता हैं, व हर बैंक चाहता है कि उसके पास ज्यादा से ज्यादा इस तरह के ग्राहक हों।

• प्रोफेशनल लोन कितना मिलेगा, यह आपकी जरुरत व मौजूदा जिम्मेदारियों देख कर तय किया जाता है, तथा इसमें ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री भी अहम भूमिका निभाती है।

• इस लोन में आंशिक भुगतान या प्री-पेमेंट करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है, पर ग्राहक को अपने स्रोत से इसे चुकाना होता है।

• यदि कस्टमर भविष्य में ज्यादा लोन लेना चाहता है तो उसे टॉप-अप भी मिल जाता है।

• हालांकि प्रोफेशनल लोन के लिए तय किए गए नियम व शर्तें बैंकों के हिसाब से बदलते रहता है।

लोन मंजूर करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन

• आपको प्रोफेशनल लोन मंजूर करने की प्रक्रिया में किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं करने होगा और न पोस्ट डेटेड चेक देने पड़ता है।

• लोन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ई-साइनिंग के जरिए होता है।

• ईएमआई पेमेंट के लिए e-NACH का उपयोग किया जाता है।

आवश्यक डॉक्यूमेंट्स :

• प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन का प्रूफ
• केवाईसी डॉक्यूमेंट
• बैंक स्टेटमेंट
• रोजगार या बिजनेस का प्रूफ

पर्सनल लोन से सस्ता है प्रोफेशनल लोन

• प्रोफेशनल लोन, पर्सनल लोन से सस्ता होता है, जिसे आप आसानी से Repay कर सकते है।

• स्वरोजगार करने वाले या सैलरी पाने वाले प्रोफेशनल के लिए लोन की दरें 99 फीसदी से शुरू होता है। जबकि पर्सनल लोन की दरें 12 फीसदी से शुरू हो जाता है।

Written by Newsghat Desk

भाजपा सरकार के शासन में विकास के मामले में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा नाहन : डॉ बिंदल

भाजपा सरकार के शासन में विकास के मामले में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा नाहन : डॉ बिंदल

गुरुद्वारा के पास कर रहा था ये घिनौना काम, अब यूं आया पुलिस के शिकंजे में…

गुरुद्वारा के पास कर रहा था ये घिनौना काम, अब यूं आया पुलिस के शिकंजे में…