

पांवटा में सनसनीखेज वारदात: पुरानी रंजिश के चलते स्कॉर्पियो से युवक की कुचलकर हत्या! दूसरे की बाल-बाल बची जान
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा से सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिससे समूचा शहर दहल गया है। दरअसल, बीते रोज शहर के भूपपुर क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते हरियाणा के कलेसर निवासी अशरफ अली (35) पुत्र शेरदीन की हत्या कर दी गई।

पांवटा में सनसनीखेज वारदात: पुरानी रंजिश के चलते स्कॉर्पियो से युवक की कुचलकर हत्या! दूसरे की बाल-बाल बची जान
इस दौरान युवक को स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने गाड़ी चढ़ाकर मौत की नींद सुला दिया। आरोपियों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब अशरफ अली अपने ट्राले को ठीक करवाने के लिए भूपपुर आया था।
इसी दौरान काले रंग की स्कॉर्पियो (एप्लाइड फॉर) गाड़ी में सवार कुर्शीद उर्फ इनाम और उसका भाई आशिक अली पुत्र जाहिद निवासी कलेसर, हरियाणा अशरफ अली का पीछा करते-करते मौके पर पहुंच गए।

इस दौरान जैसे ही अशरफ बाइक से उतरा तो स्कॉर्पियो गाड़ी ने पहले उसे टक्कर मारी और उसके बाद वाहन युवक पर चढ़ा दिया इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। वही इस वारदात में अशरफ बुरी तरह से जख्मी हुआ जिसे उसके साथियों अमजद पुत्र मगलू और इशरार पुत्र आरिफ द्वारा पांवटा साहिब अस्पताल ले जाया जाने लगा।
मगर तभी जैसे ही वह बद्रीपुर ट्रैफिक लाइट पर पहुंचे तो उन्होंने हमलावराें की स्कॉर्पियो को खड़ा देखा। इसके बाद इशरार जब गाड़ी के पास पहुंचा तो आरोपियों ने उसे भी कुचलने की कोशिश की जिससे वह घायल हो गया।


इसके बाद दोनों को घायल अवस्था में उपचार के लिए पांवटा साहिब अस्पताल लाया गया मगर यहां से अशरफ की गंभीर अवस्था के चलते उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई।

उधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के दोनों साथियों के बयान दर्ज किए तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। इस दौरान पता चला कि खनन और ट्रालों के विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश के चलते आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
इतना ही नहीं पूछताछ में यह भी पता चला कि दो दिन पहले भी ट्रालों को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर गहन जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास तेज कर दिया गया है। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!



