in

Relationship Tips: कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं कर रहा आपका इस्तेमाल, अगर ऐसा है तो तुरंत बना लें दूरी

Relationship Tips: कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं कर रहा आपका इस्तेमाल, अगर ऐसा है तो तुरंत बना लें दूरी
Relationship Tips: कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं कर रहा आपका इस्तेमाल, अगर ऐसा है तो तुरंत बना लें दूरी

Relationship Tips: कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं कर रहा आपका इस्तेमाल, अगर ऐसा है तो तुरंत बना लें दूरी

 

आज के समय में दो लोगों के बीच एक प्यारभरा रिलेशन एक बहुत ही सुंदर बॉन्ड है, पर किसी भी रिश्ते के बीच एक मजबूत बॉन्ड तब बनती है जब दोनों पार्टनर को पता होता है, कि रिश्ते को कैसे संभालना है ?

आप हमेशा एक रिश्ते में खुश तथा सुकून महसूस करने में सक्षम तब तक नहीं हो सकते हैं, और आप जब तक बाहर से खुश होने का दावा नहीं करते हैं, लेकिन कभी -कभी निश्चित रूप से कहीं कमी हो जाती है।

Bhushan Jewellers Dec 24

रिश्ते में ऊंच नीच होते रहता है, और इसका एक कारण रिश्ते में आपका उपयोग होना भी है, जिसका एहसास भले ही देर से होता है पर आपको धीरे-धीरे होने लगता है की उपयोग किया जा रहा है, ऐसे में यदि आप भी अपने रिश्ते में खुश नहीं हैं तब आप कुछ चीजों का ध्यान रखें।

इन संकेतों पर ध्यान दें, ये बताते हैं कि पार्टनर कर रहा है आपका इस्तेमाल

बिल सिर्फ आपके ही जिम्मे

आज के समय में यह फर्क नहीं पड़ता कि आप दोपहर के भोजन, रात के खाने या फिर नाश्ते के लिए कितना पैसा खर्च कर लेते हैं, पर जब हर बार आप करते हैं, तब आपको सोचना होगा।

यदि आप वर्तमान समय में शॉपिंग से लेकर हर छोटी चीज पर अपना अकाउंट खाली कर रहे है, तब आपको यह समझना चाहिए कि आपका पार्टनर पैसे के लिए आपके साथ है, तथा कोई आपको फिनेंशियल सुविधाओं के लिए उपयोग कर रहा है, वह पैसे का भूखा है न कि प्यार का।

केवल आप एफर्ट्स लगाते हैं

आजकल कम बोलना सामान्य है, पर यदि आपके साथी को आपको सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं है, तब यह कुछ गलत हैं, और आज के समय में कुछ लोग बात करना पसंद नहीं करते हैं, पर कुछ लोग केवल अपने बारे में बात करना पसंद करते हैं।

यह लोग केवल खुद के विचार में विश्वास करते हैं, तथा ऐसी स्थिति में जहां आप की कोई वैल्यू नहीं हैं, इस समय आपको इसका कारण जानने की आवश्यकता हैं, तथा आप ज्यादा अफोर्ट के बजाए अपने रिश्ते में संतुलन बनाने की कोशिश करे।

थैंक यू को नो प्लेस

आज के समय में रिश्ते में, एक -दूसरे के प्रति प्यार व्यक्त करना बहुत जरूरी है तथा अपने साथी को धन्यवाद देना महत्वपूर्ण है, और यह फर्क नहीं पड़ता कि आप अपने साथी की कितनी परवाह करते हैं, पर यदि वह दिन में एक बार अपना ख्याल नहीं रखता है, तब आपको इस तरह के रिश्ते के बारे में सोचना होगा।

आज के समय में सिर्फ काम पड़ने पर साथी का याद करना, आपका उपयोग किया जा रहा है, और यदि वह खुलकर आपकी तारीफ या धन्यवाद नहीं कर सकते, तब ऐसे में आपको सावधान हो जाना चाहिए, और रिश्ते को बचाने के बजाए दूर होना बेहतर है।

आज के समय में कॉल ना उठाने पर उत्‍तेजित हो जाना, उड़ी आप उनके बिना कहीं गए हैं तथा बिजी होने की वजह से कॉल या उनके मैसेज का आप टाइम पर जवाब नहीं दे पा रहे तब वह परेशान हो जाते हैं।

यही नहीं वे उत्‍तेजना में कुछ भी कहने लगते हैं, और यह दर्शाता है कि आप पर उनको भरोसा नहीं है तथा वह आप पर शक की नजर से देख रहे होते है, ऐसे रिश्ते में आने से बचना चाहिए जहां फोन न उठाने पर शक हो।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

Secret or Spy Camera 2022: वाह अब इस खुफिया कैमरे की मदद से करें किसी की भी जासूसी, कीमत इतनी कम की चौंक जाएंगे आप

Secret or Spy Camera 2022: वाह अब इस खुफिया कैमरे की मदद से करें किसी की भी जासूसी, कीमत इतनी कम की चौंक जाएंगे आप

सन फार्मा और रोटरी पांवटा सखी क्लब ने बहराल स्कूल में बांटे इनाम

सन फार्मा और रोटरी पांवटा सखी क्लब ने बहराल स्कूल में बांटे इनाम