Fair deal
Dr Naveen
in

SBI Kavach Personal Loan ! कोरोना में ना घबराएं, ईलाज के लिए SBI दे रहा है Loan

SBI Kavach Personal Loan ! कोरोना में ना घबराएं, ईलाज के लिए SBI दे रहा है Loan
Shubham Electronics
Diwali 01

SBI Kavach Personal Loan ! कोरोना में ना घबराएं, ईलाज के लिए SBI दे रहा है Loan

जाने जरूरत पड़े तो कैसे करें अप्लाई….

देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। जब इससे लोगों की आर्थिकी बुरी तरह प्रभावित हो रही है, ऐसे में चिंताएं बढ़ जाना स्वाभाविक है। लेकिन इस कठिन परिस्थिति में एसबीआई अपने ग्राहकों को कोरोना में ईलाज के लिए एसबीआई कवच पर्सनल लोन (SBI Kavach Personal Loan) की सुविधा प्रदान कर रहा है। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

क्या है एसबीआई कवच पर्सनल लोन…

Shri Ram

एसबीआई अपने ग्राहकों को बीमारी की स्थिति में एसबीआई कवच पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। इसका उद्देश्य कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले लोगों के इलाज में आर्थिक मदद करना है।

इस बारे में SBI की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, एसबीआई कवच पर्सनल लोन (SBI Kavach Personal Loan) का टारगेट ग्रुप बैंक के ग्राहक जैसे- वेतनभोगी, गैर-वेतनभोगी और साथ ही पेंशनभोगी हैं।

इस लोन का पैसा ग्राहक के वेतन/पेंशन/चालू/बचत खाते में जमा कराया जाता है, जिसे ग्राहक अपने अनुसार इलाज पर खर्च कर सकता है।

फीस, ब्याज, अवधि और राशि

Diwali 02

SBI की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, एसबीआई कवच पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस, सिक्योरिटी, री-पेमेंट पेनल्टी और फोरक्लोज़र फीस शून्य (0) है।
इनके लिए ग्राहक को कोई फीस नहीं देनी होती है।

Diwali 03
Diwali 03

वहीं, अगर ब्याज दर की बात करें तो इसपर 8.5 फीसदी की ब्याज दर लागू होती है। इसकी अवधि 60 महीने (3 महीने की मोहलत सहित) तक हो सकती है। SBI इसके तहत न्यूनतम 25,000 रुपये से अधिकतम 5 लाख रुपये तक का लोन ऑफर करता है। यह पात्रता के अनुसार है।

कैसे लें एसबीआई कवच पर्सनल लोन ?

अगर आप पात्र है तो एसबीआई कवच पर्सनल लोन को आप SBI इंटरनेट बैंकिंग, SBI Yono ऐप और अपनी नजदीका SBI ब्रांच से ले सकते हैं। हालांकि, बैंक की वेबसाइट पर इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है।

लेकिन, बताया गया है कि एसबीआई कवच पर्सनल लोन के लिए COVID पॉजिटिव रिपोर्ट की आवश्यकता (30 दिन से अधिक पुरानी नहीं) होती है।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

 

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में भर्ती : 8वीं पास अभ्यर्थियों के लिए भी सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन

हिमाचल में भर्ती : 8वीं पास अभ्यर्थियों के लिए भी सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन

पांवटा साहिब में युवक घर में कर रहा था ये गलत काम…

पांवटा साहिब में युवक घर में कर रहा था ये गलत काम…