Fair deal
Dr Naveen
in

SBI New Year Offer : ग्राहकों के लिए Personal Loan का खास ऑफर

SBI New Year Offer : ग्राहकों के लिए Personal Loan का खास ऑफर
Shubham Electronics
Paontika Opticals

SBI New Year Offer : ग्राहकों के लिए Personal Loan का खास ऑफर

9.60% इंट्रेस्ट रेट पर ले सकते हैं Personal Loan -जाने पूरा प्रोसेस

आज के समय मे यदि आपको इमरजेंसी में तत्काल पैसे की जरूरत है तथा आप एसबीआई के ग्राहक हैं तव इस बैंक से अब आप आज के समय में केवल चार क्लिक में प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

यह सेवा चौबीसों घंटे उपलब्ध रहता है, और यानी आपको दिन या रात किसी भी वक्त पैसे की जरूरत है तब आप पर्सनल लोन के इस तरीके से आवेदन कर सकते हैं….

Shri Ram

स्टेप-1: आपको YONO App डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा तथा सबसे पहले YONO ऐप पर लॉगिन करें।

स्टेप-2: अब आपको अभी लाभ उठाएं (Click on Avail Now) पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-3: अब आपको लोन की रकम और अवधि चुनना होगा।

स्टेप- 4: अब आप पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।

JPERC 2025
Diwali 02

किसे मिलेगा यह लोन….

Diwali 03
Diwali 03

आज के समय मे लोन किसे मिल सकता है, इसके लिए आपको 567676 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त करना होगा।

कितना है ब्याज और इसकी विशेषताएं क्या हैं….

• लोन सबसे कम ब्याज दर 9.60% से शुरू होता है।

• Festive Offer: 31 जनवरी 2022 तक प्रोसेसिंग चार्ज में 100% छूट है यानी कोई फीस नहीं लेगी।

• केवल 4 क्लिक में लोन की प्रोसिसिंग व पैसा आपके खाते में आ जायेगा।
• इसके लिए कोई भौतिक दस्तावेज की जरूरत नहीं होगा।

• योनो के माध्यम से 24\7 उपलब्धता होगा।

• बैंक शाखा में जाने की भी जरूरत नहीं होगा।

हाल ही में पिछले महीने SBI ने YONO पर प्री-अप्रूव्ड टू-व्हीलर लोन ‘SBI Easy Ride’ लॉन्च किया था, तथा यह ऋण भी बैंक शाखा में आए बिना योनो ऐप के माध्यम से एंड-टू-एंड पेपरलेस प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

Written by Newsghat Desk

Work From Home New Rule : वर्क फ्रॉम होम के लिए लागू होंगे नए नियम

Work From Home New Rule : वर्क फ्रॉम होम के लिए लागू होंगे नए नियम

क्यों जरूरी है इंश्योरेंस, कौन-कौन से बीमा हमें लेने चाहिए, जानें यहां

क्यों जरूरी है इंश्योरेंस, कौन-कौन से बीमा हमें लेने चाहिए, जानें यहां