in

Share Market Tips & Tricks : 3 रुपये के इस शेयर ने कैसे बनाया निवेशकों को करोड़पति, 20 साल में निवेश हुआ 82 गुना

Share Market Tips & Tricks : 3 रुपये के इस शेयर ने कैसे बनाया निवेशकों को करोड़पति, 20 साल में निवेश हुआ 82 गुना
Share Market Tips & Tricks : 3 रुपये के इस शेयर ने कैसे बनाया निवेशकों को करोड़पति, 20 साल में निवेश हुआ 82 गुना

Share Market Tips & Tricks : 3 रुपये के इस शेयर ने कैसे बनाया निवेशकों को करोड़पति, 20 साल में निवेश हुआ 82 गुना

 

शेयर मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव से कई लोग परेशानी में रहते हैं, लेकिन जो कम समय में एक अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं उनके साथ ही ऐसा होता है। लेकिन वे लोग जिन्हें अपने स्टॉक्स में विश्वास होता है और लंबे समय तक टिके रहते हैं वही एक अच्छा लाभ कमाकर जाते हैं।

ऐसे शेयर धारक जिन्होंने 10 या 20 साल पहले आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर्स में निवेश किया था। वे लोग इस बात को अच्छे से परिभाषित कर सकते हैं कि शेयर मार्केट में धैर्य निवेशकों को क्या देकर जाता है।

Bhushan Jewellers Nov

बात करें यदि आयशर मोटर्स के शेयर की कीमत की तो इसकी कीमत 25 जनवरी 2002 को ₹3.18 थी, वही 28 जनवरी 2022 को इसकी कीमत बढ़कर ₹2618 हो गई है, इस कंपनी के शेयर में पिछले 20 वर्षों में लगभग 82,225 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बीते 1 वर्ष में अन्य स्टोक्स की तरह ही आयशर मोटर्स का शेयर भी कोरोना महामारी के कारण नकारात्मक हुआ है। इसके शेयर में बीते 1 महीने में सिर्फ 1% की ही वृद्धि हुई है। वहीं पिछले छह महीनों की बात करें तो उसमें इसके शेयर में सिर्फ 0.50 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी देखी गई है।

पिछले 1 वर्ष में आईसर मोटर्स के शेयर की कीमत ₹2842 से घटकर ₹2618 हो चुकी है इस दौरान करीबन 8% की हानि हुई है।

बीते 5 वर्षों में ऑटो स्टॉक लगभग ₹2340 से बढ़कर ₹2618 के स्तर पर आ चुका है जो कि लगभग 12% की बढ़ोतरी है। इस प्रकार, बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव कंपनी का स्टॉक अपने शेयरधारकों को एक अच्छा रिटर्न देने में सक्षम नहीं है।

वही बात करें उन लोगों की जिन्होंने 10 साल पहले आयशर मोटर्स के शेयर लिए थे तब उसके एक शेयर की कीमत ₹160 थी। उन्हें इस स्टॉक के अंतर्गत भारी रिटर्न मिला क्योंकि इस समय अवधि के दौरान ऑटो स्टॉक्स में 1500% की वृद्धि हुई है। इसी तरह पिछले 20 वर्षों में आयशर मोटर्स के शेयर की कीमत ₹3.18 से बढ़कर ₹2618 हो गई, इस अवधि के दौरान लगभग 82 गुना रिटर्न मिला।

निवेश पर प्रभाव

यदि आयशर मोटर्स के शेयर मूल्य इतिहास से संकेत लेते हैं कि यदि कोई निवेशक 1 महीने पहले आयशर मोटर्स के शेयर में ₹10000 निवेश करता तो अब उसके पैसे 10,100 रुपए हो चुके होते।

वहीं यदि कोई निवेशक आईसर मोटर्स के शेयर में 6 महीने पहले ₹10000 निवेश करता तो अब तक उसका निवेश ₹10050 हो चुके होते हैं। यदि कोई निवेशक इसी शेयर में 1 वर्ष पहले ₹10000 निवेश करता तो अब उसका निवेश ₹9200 हो चुके होते।

वही कोई निवेशक 10 वर्ष पहले आयशर मोटर्स में ₹160 के स्तर पर ₹10000 निवेश करता तो उसके ₹10000 आज ₹1,60,000 हो चुके होते। इसी तरह कोई निवेशक 20 वर्ष पहले ₹3.18 के स्तर पर आयशर मोटर्स के ₹10000 के शेयर अब तक ₹82,32,000 के हो चुके होते।

क्या कहते हैं मार्केट के जानकार

हालांकि अब मार्केट के जानकार ऑटो सेक्टर में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। आयशर मोटर्स के स्टॉक को ‘बाय एंड होल्ड’ का टैग देते हुए च्वाइस ब्रोकिंग कहते हैं कि स्टॉक अब तेजी दिखा सकता है। वर्तमान में कोई भी निवेशक मौजूदा कीमत पर इसके शेयर को खरीद सकता है और एक सख्त स्टॉपलॉस लगाकर शॉर्ट टर्म टारगेट के लिए होल्ड करके रख सकता है।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

Telegram के ये 7 शानदार फीचर्स जो आपको पता होने चाहिए, आइए जाने इसमें क्या है खास

Telegram के ये 7 शानदार फीचर्स जो आपको पता होने चाहिए, आइए जाने इसमें क्या है खास

FengShui Tips & Tricks : घर के आईने से बदल सकती है आपकी किस्मत, बस अपनाएं करें ये फेंगशुई टिप्स

FengShui Tips & Tricks : घर के आईने से बदल सकती है आपकी किस्मत, बस अपनाएं करें ये फेंगशुई टिप्स