Sirmour: सवा महीने पहले घर से हो गया था लापता, फिर जंगल से बरामद हुआ शव, पढ़ें क्या है पूरा मामला
Sirmour: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से 12 जनवरी को लापता हुए एक युवक का शव 5 सप्ताह बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है। रेणुका पुलिस पिछले करीब एक माह से लापता हुए युवक की तलाश कर रही थी।
युवक के परिजन भी अपने स्तर पर उसकी तलाश मे जुटे हुए थे। लेकिन सोमवार शाम को ददाहू के जौगर खड्ड के पास युवक का शव पेड से लटका हुआ पाया गया। रेणुका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि बीती 12 जनवरी को बड़ग निवासी 35 वर्षीय कुलदीप सिंह ददाहू से ही कहीं गुम हो गया था। रेणुका पुलिस ने व्यक्ति की तलाश में ड्रोन कैमरे से सर्च ऑपरेशन भी चलाया था, लेकिन उसका कहीं अता पता ना लग सका। करीब 5 सप्ताह बाद ददाहू के निकट जगर खड्ड के समीप पेड़ से लटका हुआ पाया गया है।
मामला खुदकुशी का बताया जा रहा है। रेणुका पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर शव की जांच कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया कि कुलदीप सिंह ने पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी की है। शव कितने दिन पुराना है इसकी जांच की जा रही है।
रेणुका थाने के SHO रंजीत राणा ने गुमशुदा व्यक्ति का शव बरामद होने की पुष्टि करते बताया कि फोरेंसिक टीम से जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। आगामी कार्रवाई जारी है।