Sirmour News : गिरी नदी में डूबी 14 माह की मासूम! मां की आंखों के सामने बच्ची को ऐसे मिली दर्दनाक मौ+त
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के ददाहू में गिरी नदी में डूबने से 14 माह की एक बच्ची की दर्दनाक मृत्यु हो गई। यह हृदयविदारक हादसा उस समय हुआ, जब मासूम अपनी मां के साथ नदी किनारे थी।
जानकारी के मुताबिक, प्रवासी परिवार से ताल्लुक रखने वाली बच्ची की मां नदी किनारे घरेलू काम कर रही थी। इस दौरान, खेलते हुए बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई। मां को तब घटना का पता चला, जब उसे बच्ची की आवाज सुनाई नहीं दी।
परिवार पुराने कपड़ों का कारोबार कर गुजारा करता है। हादसे के बाद मां ने आसपास खोजबीन की, तो बच्ची पानी में डूबी मिली। उसे तुरंत नदी से निकाला गया और ददाहू अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है।
रेणुकाजी थाना प्रभारी प्रियंका चौहान ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सोनू नामक व्यक्ति की पत्नी अपने बच्चों के साथ नदी किनारे गई थी। इसी दौरान यह दुखद हादसा हुआ।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग नदी के खतरनाक बहाव को लेकर चिंता जता रहे हैं। प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा उपायों की मांग उठ रही है।
यह हादसा नन्हे बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता की जरूरत को दर्शाता है। परिवार का दुख असहनीय है, और समाज इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है।