Sirmour News: टोल बैरियर कर्मचारी से मारपीट कर नकदी छीनकर भागे शातिर, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुटी
Sirmour News: हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में आज टोल बैरियर के एक कर्मचारी के साथ दिनदहाड़े मारपीट कर नकदी छीन कर भागने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में गुरुवार को टोल बैरियर के एक कर्मचारी के साथ दिनदहाड़े मारपीट कर नकदी छीन ली, और इस मारपीट में कर्मचारी को चोटें भी आई हैं।
बताया जा रहा है कि कालाअंब-यमुनानगर हाईवे पर खारी (कालाअंब) इलाके में स्थित टोल टैक्स पॉइंट पर जयसिंह निवासी यासीन माजरी (सढौरा) जिला यमुनानगर टोल टैक्स पर्ची काटने की ड्यूटी पर तैनात था।
तभी वहां हरियाणा के गांव झंडा से दो युवक अपने पांच-छह साथियों के साथ रॉड व डंडे लेकर पहुंचे और गाली गलौज व मारपीट करने लगे।
इस बीच आरोपी टोल कर्मचारी से 7700 रुपये नकदी और पर्ची काटने वाली मशीन भी छीनकर फरार हो गए हैं।
उधर मामले में पुष्टि करते हुए कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी एमएस चौहान ने बताया कि मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है अतः पुलिस जल्द ही आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लेगी।