in ,

Sirmour News: डाइस वेब पोर्टल के माध्यम से लगेगी कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी

Sirmour News: डाइस वेब पोर्टल के माध्यम से लगेगी कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी

Sirmour News: डाइस वेब पोर्टल के माध्यम से लगेगी कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी

Sirmour News: लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत सभी कर्मचारियों का डाटा ‘‘डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर इलेक्शन’’ (डाइस) वेब एप्लीकेशन पर डालना अनिवार्य है। डाइस वेब एप्लीकेशन में अपलोड डाटा के आधार पर ही कर्मचारियों की निर्वाचन संबंधी ड्यूटियां लगाई जाएगी।

BKD School
BKD School

Sirmour News: डाइस वेब पोर्टल के माध्यम से लगेगी कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी

एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नाहन सलीम आजम ने गुरूवार को डीसी कार्यालय के बचत भवन में विभिन्न विभागों के डीडीओ के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। एसडीएम ने कहा कि सभी विभागों के डीडीओ अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों एवं संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों का डाटा वेब एप्लीकेशन पर अपलोड एवं अपडेट करना अनिर्वाय रूप से सुनिश्चित बनाएंगे।

जिला सूचना अधिकारी सिरमौर विजय कुमार ने डाइस वेब एप्लीकेशन में कर्मचारियों के डाटा अपलोड करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देते हुए बताया कि सभी विभागों के डीडीओ को यूजर आईडी और पासवर्ड दिए गए हैं ताकि सभी विभाग अपने कर्मचारियों का डाटा डाइस पोर्टल पर अपडेट कर सकें।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि डाइस वेब एप्लीकेशन पर सभी वर्ग के कर्मचारियों का डाटा अपडेट करना अनिवार्य है। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के आधार पर जिस कर्मचारी वर्ग को चुनावी ड्यूटी में छूट दी गई है उन्हें रैंडेमाइजेशन के समय वेब पोर्टल द्वारा स्वयं ही अलग कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि डाटा अपलोड और अपडेट करते समय सभी डीडीओ जिम्मेवारीपूर्वक सही और तथ्यपरक जानकारी देना सुनिश्चित बनाए ताकि निर्वाचन सम्बन्धी ड्यूटी आवंटित करते समय कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि सभी डीडीओ ‘‘डाइस वेब एप्लीकेशन’’ पर अपने सभी कर्मचारियों का डाटा अपडेट करने के उपरांत एक प्रमाण पत्र भी जारी करेंगे।

तहसीलदार निर्वाचन महेन्द्र ठाकुर ने बताया कि डाइस वेब एप्लीकेशन पर कर्मचारियों के डाटा अपलोड एवं अपडेट करने के इसी प्रकार के प्रशिक्षण सिरमौर जिला के पांचो विधानसभा क्षेत्रों में दिये जा रहे हैं।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Himachal-Accident.jpg

Himachal Accident: सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में गिरी कार! हादसे में छह लोग…..

BIKE-ACCIDENT-1.jpg

HP News: बोलेरो गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर! दो युवक बुरी तरह घायल