Sirmour News : तनुज पुंडीर बने कफोटा कॉलेज NSUI कैंपस प्रेजिडेंट
Sirmour News : कफोटा डिग्री कॉलेज में NSUI ने नया नेतृत्व चुना है, जिसमे तनुज पुंडीर को कॉलेज कैंपस प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया है, जिन्हे यह जिम्मेदारी नए सत्र तक संभालनी है।
NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर ने तनुज की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की। तनुज दुगाना के निवासी हैं। वह कॉलेज में फाइनल ईयर के छात्र हैं। उनकी नियुक्ति से छात्रों में उत्साह है।
तनुज ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जताई। उन्होंने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, सिरमौर मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष सीताराम शर्मा और अभिनंदन ठाकुर का आभार जताया। तनुज ने कहा, “यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान है।”
उन्होंने वादा किया कि वह छात्रों की समस्याओं को कॉलेज प्रशासन और सरकार तक पहुंचाएंगे। साथ ही, NSUI को मजबूत करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। उनकी प्राथमिकता कैंपस में छात्र हितों की रक्षा करना है।
कफोटा कॉलेज के छात्रों ने तनुज की नियुक्ति का स्वागत किया। उनका मानना है कि तनुज का नेतृत्व कैंपस में सकारात्मक बदलाव लाएगा। NSUI कार्यकर्ताओं ने भी तनुज को बधाई दी।
तनुज ने कहा, “मैं सभी छात्रों के साथ मिलकर काम करूंगा। हमारा लक्ष्य कॉलेज में बेहतर माहौल बनाना है।” उनकी नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।
यह नियुक्ति गिरिपार क्षेत्र में NSUI की सक्रियता को और बढ़ाएगी। तनुज का नेतृत्व छात्रों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है।