in ,

Sirmour News: दो दिवसीय जिला स्तरीय मां नगरकोटी मेला शुरू! शोभायात्रा में सैंकड़ों लोग हुए शामिल

Sirmour News: दो दिवसीय जिला स्तरीय मां नगरकोटी मेला शुरू! शोभायात्रा में सैंकड़ों लोग हुए शामिल

Sirmour News: दो दिवसीय जिला स्तरीय मां नगरकोटी मेला शुरू! शोभायात्रा में सैंकड़ों लोग हुए शामिल

Sirmour News: दो दिवसीय जिला स्तरीय मां नगरकोटी मेला शुरू! शोभायात्रा में सैंकड़ों लोग हुए शामिल

Sirmour News: जिला सिरमौर के नारग का प्रसिद्व एवं पारंपरिक दो दिवसीय जिला स्तरीय मां नगरकोटी मेले का शुभारंभ अध्यक्ष मेला कमेटी एवं एसडीएम पच्छाद डॉ. संजीव कुमार धीमान ने मां नगरकोटी देवी की विधिवत पूजा अर्चना से किया। पूजा करने के उपरांत मंदिर से मेला ग्राउंड तक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें मां नगरकोटी के कारदारों, श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोग शामिल हुए।

Sirmour News: दो दिवसीय जिला स्तरीय मां नगरकोटी मेला शुरू! शोभायात्रा में सैंकड़ों लोग हुए शामिल

एसडीएम ने जिला स्तरीय मेले के शुभारंभ के दौरान उपस्थित लोगों को मां नगरकोटी मेले की बधाई देते हुए कहा कि नारग का यह जिला स्तरीय मां नगरकोटी मेला सिरमौर जिला में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। दशकों से इस मेले का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ होता आ रहा है। जिसमें न केवल नारग व पच्छाद क्षेत्र के लोग भाग लेते हैं बल्कि सिरमौर के अन्य क्षेत्रों से लोग भी इस मेले में पहुंचते हैं।

उन्होंने कहा कि यह मेला देव परंपरा से जुड़ा होने के साथ-साथ आपसी मेलजोल, खेल-कूद व सांस्कृतिक दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है। एसडीएम ने बताया कि मां नगरकोटी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा करेंगे। वह कल प्रातः 10:15 बजे मां नगरकोटी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और उसके उपरांत पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मां नगरकोटी देवी की मंदिर से मेला ग्राउंड तक निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में शामिल होंगे।

Bhushan Jewellers Dec 24

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

वह खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ भी करेंगे। उपायुक्त सिरमौर महिलाओं द्वारा रस्साकस्सी, मटका फोड़, म्यूजिकल चेयर एवं स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता के अलावा विशाल दंगल का भी शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को प्रातः 6 बजे मैराथन ‌( नशा मुक्ति के लिए दौड़) प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

मेले के प्रथम दिन नरेश चन्द वर्मा (वर्मा ज्वैलर्स सोलन) ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। मेले के दोनों दिन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है और आज की सांस्कृतिक संध्या में मुख्य कलाकार रमेश कटोच, नरेंद्र निटू, कपिल शर्मा और मदन झालटा अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां से लोगों का मनोरंजन करेंगे।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it's all about "आपकी बात"!

Sirmour News: माता बालासुंदरी चैत्र नवरात्र शुरू! 450 जवानों के हवाले सुरक्षा व्यवस्था

Sirmour News: माता बालासुंदरी चैत्र नवरात्र शुरू! 450 जवानों के हवाले सुरक्षा व्यवस्था

Himachal Crime News: सत्संग सुनने गई महिला के घर डाका! सोने के आभूषण सहित कैश गायब

Himachal Crime News: सत्संग सुनने गई महिला के घर डाका! सोने के आभूषण सहित कैश गायब