Sirmour News: मां रेणुका के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को पलटी पिकअप, कई लोग घायल
Sirmour News: हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के रेणुका जी में एक पिकअप के पलट जाने से दर्जनों लोग घायल हुए है।
जानकारी के मुताबिक देहरादून निवासी ये श्रद्धालु हरिद्वार से मां की मूर्ति लेकर उसकी स्थापित करने के लिए हरिद्वार से रेणुका जी मां की ज्योति लेकर वापिस देहरादून की ओर वापिस जा रहे थे तभी रास्ते में अचानक दर्दनाक हादसा पेश आ गया है।
बता दें जिस समय यह हादसा पेश आया है उस समय पिकअप में करीब 15 लोग सवार थे और साथ ही मां की मूर्ति भी थी।
हादसे में घायलों की पहचान अमन उम्र 17 पुत्र इंदर सिंह निवासी मसरास पट्टी देहरादून, बहादुर सिंह, राजपाल, पप्पू धीमान 45 पुत्र मांधु धीमान निवासी भूराड़ी टिहरी घड़वाल, जसवीर पुत्र दिलदास 29 वर्ष नैनबाग उत्तराखंड, सूरज पुत्र जगदीश उम्र 18 वर्ष मसरास पट्टी, राजन उम्र 21पुत्र रमेश निवासी चडोगी टिहरी,नवीन 28 पुत्र सूरत निवासी चडोली मसूरी,गडवीर (50) सबल सिंह गांव विकासनगर नबाबगड, दर्शन सिंह (66) किशन सिंह थान ग़ांव विकासनगर, सौवन दास (55) ज्ञान दास ग़ांव नैन बाग जिला टिहरी से
जिनमे से इन लोगों अंजली पुत्री 20 जयपाल सिंह निवासी देहरादून,अमन, राजपाल, विक्रम, नवीन धीमान की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वहीं, सिविल अस्पताल में तैनात डॉक्टर तुषार ने बताया की पिकअप पलटने के कारण इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हुए हैं जिनमे कई लोगों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिकी देने के बाद रेफर कर दिया गया है।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया है कि दर्जनों लोग इस सड़क हादसे में घायल हुए है, फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर खोज शुरू कर दी है।