Sirmour News: मुस्लिम संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन, विधवाओं और यतीम बच्चों के लिए सहायता योजना
Sirmour News: 19 जनवरी 2025 को आल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन की बैठक माजरा में प्रदेश अध्यक्ष नजाकत अली हाशमी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे और कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
नई कार्यकारिणी का गठन….
बैठक में सर्वसम्मति से पांवटा तहसील के मुस्लिम संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में चुने गए पदाधिकारी:
अध्यक्ष: इरशाद अली, हरीपुर टोहाना
उपाध्यक्ष: लियाकत अली, गुलाबगढ़
महासचिव: नूर मोहम्मद
कोषाध्यक्ष: शेखावत अनी, टोका
सलाहकार: लियाकत, पल्होड़ी
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
विधवाओं और यतीम बच्चों के लिए सहायता योजना….
बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन के पदाधिकारी तहसील के हर गांव का दौरा करेंगे और विधवाओं व यतीम बच्चों का डाटा एकत्रित करेंगे। इस डाटा के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी, ताकि उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाई जा सके।
सामाजिक कार्यों को बढ़ावा….
बैठक में मौजूद वसीम मलिक (जिलाध्यक्ष) और ताहिर हुसैन (सदस्य) ने समाज कल्याण के इन प्रयासों की सराहना की और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।