Sirmour News: युवती को पहले जंगल में बुलाया फिर कर दिया ये खौफनाक काम! अब शिकायत में बाद पुलिस ने धरा युवक
Sirmour News: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में 18 वर्षीय युवक ने अपनी ही युवा दोस्त को पहले जंगल में बुलाया और फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी है।
जिला सिरमौर के राजगढ़ में 18 वर्षीय युवक ने अपनी युवा दोस्त को जान से मारने की खौफनाक साजिश रच उसको मौत के घाट उतार दिया है।
जानकारी के मुताबिक युवक ने पहले 18 साल की अंजली को राजगढ़ के सनौरा के समीप जंगल में मिलने बुलाया, उसके बाद करीब दो-अढ़ाई घंटे साथ भी बिताए।
इसके बाद पबियाना के 18 वर्षीय आदित्य उर्फ लवली ने गला घोंट कर अंजली को मौत की नींद सुला दिया।
बता दें कि 5 अगस्त की रात पुलिस को जंगल में अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली, प्राथमिक जांच में पुलिस ने मान लिया था कि अंजली की हत्या हुई है, क्योंकि उसके गले में लेडीज पर्स की बैल्ट बंधी हुई थी।
जिससे साफ पता चल रहा था कि अंजली की गला घोंटकर हत्या की गई है। शव का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज में करवाया गया।
सीसी फुटेज मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस का शक आदित्य की तरफ घूम गया। चूंकि आदित्य का फोन लगातार बंद आ रहा था, लिहाजा पुलिस का शक भी यकीन में बदल गया।
जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर बीती शाम पुलिस ने आदित्य को सराहां के समीप ल्वासा चौकी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
मूलतः शिमला के कुपवी की रहने वाली अंजली सोलन के ओच्छघाट में अपनी मां के पास आई हुई थी और 5 अगस्त की दोपहर साढ़े 3 बजे घर से निकल गई थी।
सरकारी विभाग में तैनात पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि वो अपने किसी दोस्त को मिलने के लिए घर से निकली थी।
फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शारीरिक प्रताड़ना की संभावना से इंकार किया है, लेकिन पुलिस के सामने हत्या के मोटिव को तलाशने की चुनौती जरूर बची है।
चूंकि वारदात में हथियार का इस्तेमाल नहीं हुआ है, लिहाजा इसकी रिकवरी भी नहीं होनी है।
केवल वजह की जांच के बाद केस न्यायिक प्रक्रिया में जा सकता है। बताया जा रहा है कि हाल ही में पीड़िता ने जमा दो की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी अरुण मोदी ने बताया कि युवती का शव मिलने के बाद मामले में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जल्द ही इस पूरे मामले से पुलिस पर्दा उठा देगी कि आखिर बेरहमी से 18 वर्षीय युवक ने 18 वर्षिय युवती की हत्या क्यों की?