Sirmour News: हिमाचल प्रदेश में बदलेगी गैर कृषकों की किस्मत? विधायक सोलंकी की बैठक में हुआ ये खास! एक क्लिक में देखें पूरी रिर्पोट
Sirmour News: गैर कृषक मैत्री सभा, हिमाचल प्रदेश ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था सभा के सदस्यों की मांगों को विधायक नाहन, अजय सोलंकी के समक्ष रखना था।
Sirmour News: हिमाचल प्रदेश में बदलेगी गैर कृषकों की किस्मत? विधायक सोलंकी की बैठक में हुआ ये खास! एक क्लिक में देखें पूरी रिर्पोट
इस अवसर पर, खाद्य एवं आपूर्ति निगम के मनोनीत निदेशक जतिन साहनी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक में, गैर कृषकों की ओर से एक मांग पत्र विधायक अजय सोलंकी को सौंपा गया। इस पत्र में उनसे अनुरोध किया गया कि हिमाचल प्रदेश टेनेन्सी एण्ड लैंड रिफार्म्स एक्ट 1972 की धारा 118 से गैर कृषक वर्ग को छूट प्रदान की जाए।
सभा के सदस्यों ने इस मांग को न्यायोचित बताया और इसके पूर्ण समाधान का आश्वासन भी मुख्यमंत्री से प्राप्त किया था।
विधायक अजय सोलंकी ने सभा की मांगों को सुनने के बाद उनके पूर्ण समाधान की दिशा में अपना समर्थन और सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री से समय लेकर सभा के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलेंगे।
इस बैठक में गिरीश साहनी, एसएस सैनी, पीएन गुप्ता, मनमोहन अरोड़ा, गुरदीप सिंह, विकास वर्मा, सुनील जोशी, असीम, संजय चौधरी, राजीव, विनोद, दीक्षित, राजेश मित्तल, राजकुमार, विश्व कुमार, सुखदेव, कपिल, सुभाष अरोड़ा, और राजेश चुग जैसे प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
इस बैठक के दौरान, प्रत्येक प्रतिनिधि ने अपने विचार रखे और सामूहिक रूप से मांगों को सुदृढ़ किया।
यह बैठक गैर कृषक समुदाय के हितों की रक्षा और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए एक सार्थक कदम मानी जा सकती है।
विधायक अजय सोलंकी और अन्य उपस्थित अतिथियों ने भी इस मामले में गहरी रुचि दिखाई और सकारात्मक समाधान की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।