in

Smartphone : इंटरनेट पैक जल्दी खत्म होने से हैं परेशान, ये टिप्स अपनाएंगे तो खूब चलेगा इंटरनेट

Smartphone : इंटरनेट पैक जल्दी खत्म होने से हैं परेशान, ये टिप्स अपनाएंगे तो खूब चलेगा इंटरनेट

आज के समय मे स्मार्टफोन में जितने फीचर बढ़ते जा रहा हैं, वैसे ही वर्तमान में इसका इंटरनेट का खर्चा भी बढ़ता जा रहा है, क्योंकि मोबाइल नेटवर्क कंपनियां अब अपने प्लान्स की कीमत बढ़ा रहा है, तथा हम जो प्रीपेड प्लान खरीदते हैं उनमें ज्यादातर प्लान्स में डेली डेटा की लिमिट आता है।

दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके फोन का डेटा यदि जल्दी खत्म हो जाता है तब आप कैसे अपने रोजाना मिलने वाले डेटा को पूरे दिन चला सकते हैं, और उसे आसानी से एक्सटेंड कर सकते है।

BKD School
BKD School

आप याद रखे कि मोबाइल डेटा उपयोग करते वक्त उन ऐप्स का यूज कम करें, जो कि ज्यादा डेटा खपत करते हैं, और जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो देखने से ज्यादा डेटा खर्च होता है, इसके साथ ही उन ऐप्स से भी दूरी बनाएं रखे जिसमें ज्यादा विज्ञापन दिखाया जाता है, और यह आपका डेटा निचोड़ रहा होता है, यदि आप इन ऐप्स का उपयोग करना बंद कर देंगे, तब डेटा फालतू खर्च नहीं होता है।

वर्तमान में डेटा लिमिट सेट करना बेस्ट ऑप्शन है, तथा इसके लिए आपको डेटा यूसेज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, तथा यहां आपको डेटा लिमिट एंड बिलिंग साइकल पर क्लिक करना होगा, तथा यहां आप डेटा को सेट कर सकते हैं, और जैसे आपने 1GB किया है, तब 1जीबी खत्म होने के बाद इंटरनेट बंद हो जाएगा।

मोबाइल डेटा चलाते वक्त पीछे कई ऐप्स ऐसे होता है, जो खुद को अपडेट कर रहे होता है, इसको सेटिंग में जाकर चेंज किया जा सकता है, तथा इसके लिए आपको Auto Update Apps Over WiFi Only को सेलेक्ट करना होगा और ऐसा करने से आपके फोन की ऐप्स सिर्फ वाई-फाई पर ही अपडेट होगा।

स्मार्टफोन्स में डेटा सेवर मोड आता है, और जब हम इंटरनेट पर ब्राउजिंग करते हैं या फिर दूसरे काम करते हैं तब यह डेटा बचाने में हमारी मदद करता है, तथा इससे भी काफी डेटा बचाया जा सकता है और आप अपने फोन में डेटा सेवर मॉड को ऑन करके रखें। इस तरह से आप आसानी से अपना मोबाइल का डेटा आसानी से दिनभर उपयोग कर सकते है।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

Jio के ₹150 वाले ये तीन जबरदस्त प्लान, 20GB तक डेटा के साथ मिलेगी मुफ्त कॉलिंग

Relationship : पार्टनर है बहुत ज्यादा इमोशनल तो इस तरह निभाएं रिश्ता…