Fair deal
Dr Naveen
in

Telegram के ये 7 शानदार फीचर्स जो आपको पता होने चाहिए, आइए जाने इसमें क्या है खास

Telegram के ये 7 शानदार फीचर्स जो आपको पता होने चाहिए, आइए जाने इसमें क्या है खास
Telegram के ये 7 शानदार फीचर्स जो आपको पता होने चाहिए, आइए जाने इसमें क्या है खास
Shubham Electronics
Diwali 01

Telegram के ये 7 शानदार फीचर्स जो आपको पता होने चाहिए, आइए जाने इसमें क्या है खास

 

टेलीग्राम एक शानदार मैसेजिंग एप्स है जो यूजर की सिक्योरिटी पर आवश्यक जोर देता है। यहां आपके लिए कुछ विशेष टिप्स एंड ट्रिक्स बताए गए हैं जो आपको पता होना चाहिए।

1. भेजे गए मैसेज को Edit करें

टेलीग्राम पर यह ऑप्शन भी उपलब्ध है कि आप पहले भेजे गए मैसेज को बाद में भी एडिट कर सकते हैं। यदि आप इसे एडिट करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस मैसेज को सेलेक्ट करें और फिर “Edit (pen)” वाले आइकन पर क्लिक करें। आपके द्वारा बदलाव करने के बाद आपको यहां एक एडिटेड लेबल दिखाएगा। बता दें कि आप किसी मैसेज को भेजने के बाद 48 घंटे तक ही एडिट कर सकते हैं।

2. साइलेंट मैसेज

यदि आप किसी व्यक्ति को टेलीग्राम पर मैसेज भेजना चाहते हैं लेकिन वह बिजी हैं लेकिन फिर भी आप उन्हें बिना डिस्टर्ब किए मैसेज भेजना चाहते हैं तो आप साइलेंट मैसेज भेजने वाले फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप इस फीचर के द्वारा मैसेज भेजते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार का वाइब्रेशन या साउंड मैसेज के द्वारा नहीं होता है भले ही रिसीवर व्यक्ति ने ‘Do not disturb mode’ चालू ना किया गया हो।

JPERC 2025
Diwali 02

इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले अपना मैसेज टाइप करें फिर Send बटन पर प्रेस करके रखें अब आप “Send without sound” को सेलेक्ट करके भेज सकते हैं।

3. शेड्यूल मैसेज
Diwali 03
Diwali 03

आप चाहे तो टेलीग्राम पर अपने मैसेज का एक शेड्यूल भी तय कर सकते हैं इसके लिए आपको मैसेज टाइप करना है और सेंड बटन पर प्रेस करके “Schedule message” को सेलेक्ट करें और अब डेट और टाइम का चयन करें। इस तरह मैसेज आपके पसंदीदा समय के अनुसार भेज दिया जाएगा।

4. सामान्य चैट में मीडिया को Self-destruct करें

टेलीग्राम आपको मीडिया को Self-destruct के लिए एक विशिष्ट समय चुनने की परमिशन देता है। यह फीचर पहले केवल सीक्रेट चैट तक ही सीमित था लेकिन नए अपडेट के साथ आप सामान्य चैट के साथ भी फ़ोटो और वीडियो जैसे मीडिया को Self-destruct कर सकते हैं।

इसके लिए आप सबसे पहले टाइमर बटन पर क्लिक करके रखें इसके बाद आप वह समय चुन सकते हैं जिसके बाद मीडिया अपने आप हट जाएगा।

5. सेंडर के मैसेज को करें डिलीट

टेलीग्राम पर आप उन मैसेज को हटा सकते हैं जो आपने ऐप पर भेजे हैं वही दूसरे व्यक्ति द्वारा भेजे गए मैसेज को भी हटा सकते हैं।

इस फीचर के लिए आपको रिसीव मैसेज को सेलेक्ट करना है अब डिलीट बटन पर क्लिक करें “Also delete for X” को सेलेक्ट करें और डिलीट पर क्लिक कर दें इस तरह मैसेज दोनों की तरफ से गायब हो जाएगा।

6. वीडियो एडिट करें

आप टेलीग्राम पर वीडियो भी एडिट कर सकते हैं इसके लिए आप सबसे पहले कोई भी एक चैट खोलें और उसमें किसी वीडियो को सेलेक्ट करें। नया वीडियो एडिटर ओपन करने के लिए ट्यूनिंग आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद आप सेच्युरेशन, कंट्रास्ट, एक्सपोज़र, और बहुत कुछ सहित जैसे एलिमेंट्स को एडजस्ट कर सकते हैं।

7. क्विक GIF और यूट्यूब सर्च

यदि आप अपने टेलीग्राम एप को बंद किए बिना ही कोई GIF या YouTube लिंक किसी को सेंड करना चाहते हैं तो इसके लिए @gif या @youtube टाइप करें और अपनी सर्च क्वेरी टाइप कर दें। इस प्रकार आप अपनी चैट स्क्रीन पर ही रिजल्ट पर पहुंच जाएंगे।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

वारदात : बंद गठड़ियों दो महिलाओं के शव बरामद, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम

वारदात : बंद गठड़ियों दो महिलाओं के शव बरामद, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम

Share Market Tips & Tricks : 3 रुपये के इस शेयर ने कैसे बनाया निवेशकों को करोड़पति, 20 साल में निवेश हुआ 82 गुना

Share Market Tips & Tricks : 3 रुपये के इस शेयर ने कैसे बनाया निवेशकों को करोड़पति, 20 साल में निवेश हुआ 82 गुना