in ,

Tirupati Medicare में रक्तदान शिविर का आयोजन, 121 यूनिट रक्त जुटाया

Tirupati Medicare में रक्तदान शिविर का आयोजन, 121 यूनिट रक्त जुटाया

Tirupati Medicare में रक्तदान शिविर का आयोजन, 121 यूनिट रक्त जुटाया

जिला सिरमौर के पांवटा- नाहन एनएच पर स्थित तिरुपति मेडिकेयर परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में कंपनी के निदेशक अरुण गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। रक्तदान शिविर में कंपनी के सैकड़ों कर्मचारियों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया।

दवा निर्माता कंपनी तिरुपति ग्रुप के निदेशक अरुण गोयल ने कहा कि रक्तदान करना एक नेक काम है। तिरुपति ग्रुप सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेती है। कंपनी परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 121 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया और इसे ब्लड बैंक में जमा किया जाएगा।

Bhushan Jewellers Dec 24

उन्होंने कहा कि तिरुपति ग्रुप ने कोरोना काल में भी पांवटा साहिब के सीमावर्ती क्षेत्रों में सैनिटाइजर टर्नल को स्थापित कर सामाजिक हित में काम किया। साथ ही पीड़ित और जरूरतमंद लोगों का भी सहयोग किया गया।

तिरुपति ग्रुप के लोकेश दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब स्थित तिरुपति मेडिकेयर परिसर में आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर में 121 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

रक्तदान शिविर में IMA देहरादून से विशेषज्ञों की टीम में डॉक्टर आरुषि बंसल, नर्स स्टाफ में रितु केंथोला व सरिता राठौर, लैब अटेंडेंट शिवम गुप्ता सहित सियाराम, कमल साहू व संजय रावत मौजूद रहे।

इस अवसर पर GM -CHR मनजीत कुमार, GM -CFA मोहनलाल अग्रवाल तथा डिप्टी मैनेजर अमित अग्रवाल सहित कंपनी का स्टाफ मौजूद रहा।

Written by Newsghat Desk

घर से जॉगिंग के लिए निकली युवती का शव झील से बरामद

घर से जॉगिंग के लिए निकली युवती का शव झील से बरामद

यूपी : प्रचार का अंतिम दिन, आखिरी दिन नेताओं ने लगाया जोर

यूपी : प्रचार का अंतिम दिन, आखिरी दिन नेताओं ने लगाया जोर