Fair deal
Dr Naveen
in

Xiaomi LED Smart Android TV : महा बचत ऑफर! 40 से 55 इंच के पर 4 हजार रुपये तक की छूट

Xiaomi LED Smart Android TV : महा बचत ऑफर! 40 से 55 इंच के पर 4 हजार रुपये तक की छूट
Shubham Electronics
Diwali 01

Xiaomi LED Smart Android TV : महा बचत ऑफर! 40 से 55 इंच के पर 4 हजार रुपये तक की छूट

यदि आप अपने घर के लिए एक नया स्मार्ट टीवी (Smart TV) खरीदने के बारे में सोच रहे है तो शाओमी आपके लिए बहुत ही बेहतरीन ऑफर लेकर आई है|

Shri Ram

इस ऑफर के अंतर्गत आप कंपनी के 55 इंच तक के LED Smart Android TVs को 4 हजार रुपये तक की महाबचत कर सकते हैं| लेकिन यदि आपको यह डिस्काउंट लेना है तो आपको CITI या कोटक बैंक के कार्ड के जरिए पेमेंट करना होगा|

वही यदि आप ICICI bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो 10 प्रतिशत की और छूट मिल जाएगी|

तो आइए जानते है इस सेल में मिल रही कुछ धुआंधार डील्स के बारे में|

Mi 5X 55 inch Ultra HD (4K) LED स्मार्ट android टीवी

JPERC 2025
Diwali 02

फिलहाल यह टीवी flipkart पर आपको ₹46,999 में मिल जाएगा| टीवी में 4K स्क्रीन के साथ दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट के साथ 40 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं।

Diwali 03
Diwali 03

डॉल्बी विजन डिस्प्ले से लैस इस टीवी में आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है| वही इस टीवी में प्री-इंस्टॉल्ड के रूप में आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और डिज्नी+ हॉटस्टार मिलेगा।

Mi 4X 50 inch Ultra HD (4K) LED स्मार्ट android टीवी

अभी flipkart पर इस टीवी की कीमत से 37,999 रुपए है| इस टीवी पर आप ₹4000 तक बचा सकते हैं| वही इस टीवी में आपको कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं| इस टीवी में आपको 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 50 इंच का 4K डिस्प्ले मिलता है| वही साथ में 20 वॉट का दमदार साउंड आउटपुट भी मिलता है|

Mi 4A Horizon Edition 43 inch Full HD LED स्मार्ट android टीवी

इस टीवी की कीमत flipkart पर ₹26999 है| यदि आप टीवी को एक्सचेंज ऑफर के अंतर्गत खरीदते है तो आप इस पर 11 हजार रुपए तक का एडिशनल डिस्काउंट भी ले सकते हैं| कंपनी द्वारा इस टीवी में 1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 43 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा रहा है| इस टीवी में आपको इन-बिल्ट गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट से लैस और दमदार साउंड क्वॉलिटी के लिए 20 वॉट के स्पीकर मिलेंगे।

Mi 4A 40 inch Full HD LED स्मार्ट android टीवी

यह टीवी flipkart पर ₹23,999 में उपलब्ध हैं| यदि इस टीवी को आप एक्सचेंज ऑफर के अंतर्गत खरीदते हैं तो 11000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट मिल सकता है|

कंपनी द्वारा इस टीवी में 1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है| साथ ही डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 20 वॉट के स्पीकर्स से लैस इस टीवी में पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स इन-बिल्ट भी मिलते हैं|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

अब आपका Smartphone बन जाएगा प्रोफेशनल कैमरा, महज 300 रुपए से भी कम में जोड़ना होगा यह छोटा सा डिवाइस

अब आपका Smartphone बन जाएगा प्रोफेशनल कैमरा, महज 300 रुपए से भी कम में जोड़ना होगा यह छोटा सा डिवाइस

मुख्यमंत्री स्वाबलंबन लोन वितरण मेले के दौरान 3.5 करोड़ के लोन स्वीकृत, 90 लाख सब्सिडी प्रदान की

मुख्यमंत्री स्वाबलंबन लोन वितरण मेले के दौरान 3.5 करोड़ के लोन स्वीकृत, 90 लाख सब्सिडी प्रदान की