Fair deal
Dr Naveen
in , ,

Zero cost term insurance kya hai: इस इंश्योरेंस में आप करेंगे इच्छा अनुसार भुगतान और पॉलिसी बंद होने पर हो जाएगा प्रिमियम वापिस

Zero cost term insurance kya hai: इस इंश्योरेंस में आप करेंगे इच्छा अनुसार भुगतान और पॉलिसी बंद होने पर हो जाएगा प्रिमियम वापिस
Zero cost term insurance kya hai: इस इंश्योरेंस में आप करेंगे इच्छा अनुसार भुगतान और पॉलिसी बंद होने पर हो जाएगा प्रिमियम वापिस
Shubham Electronics
Diwali 01

Zero cost term insurance kya hai: इस इंश्योरेंस में आप करेंगे इच्छा अनुसार भुगतान और पॉलिसी बंद होने पर हो जाएगा प्रिमियम वापिस

Zero cost term insurance: जीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेन्स उपभोक्ताओं में काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसका बड़ा कारण यह है कि जीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान एक ऐसी योजना है, जिसमें बीमाधारक को यह अधिकार होता है कि वह जब चाहे अपनी पॉलिसी को बंद कर सकता है। इसके बावजूद कंपनी की ओर से उन्हें पॉलिसी का प्रीमियम वापस कर दिया जाएगा।

Zero cost term insurance: जैसा की हम जानते हैं कि ज्यादातर लोग टर्म इंश्योरेंस प्लान में सिर्फ इसलिए निवेश करने से बचते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्हें इस स्कीम में पॉलिसी का मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलेगा।

आज के समय में हर व्यक्ति अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए बीमा पॉलिसी लेता है, ताकि उसके बाद उसके परिवार को अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए किसी के पास ना जाना पड़े।

Zero cost term insurance: आम तौर पर लोग जीवन बीमा में निवेश करना पसंद करते हैं। कई बार लोगों के सामने आर्थिक समस्या या वित्तीय समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसके कारण बीमा प्रीमियम का भुगतान नहीं हो पाता है और इस वजह से उन्हें बीमा पॉलिसी का लाभ नहीं मिल पाता है।

JPERC 2025
Diwali 02

बाजार में कई लाभकारी योजनाएं उपलब्ध हैं लोगों की इस समस्या को देखते हुए टर्म लाइफ इंश्योरेंस, एंडोमेंट प्लान, यूलिप जैसी कई फायदेमंद टर्म लाइफ इंश्योरेंस स्कीम्स इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा दी जा रही हैं। इन योजनाओं में पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद ही परिवार को मदद मिलती है।

Diwali 03
Diwali 03

लेकिन यदि पॉलिसी धारक किसी कारण से प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाता है तो उसे बीमा पॉलिसी का लाभ नहीं मिलता है और न ही उसे प्रीमियम की राशि वापस मिलती है।

इसके साथ ही कई लोग टर्म इंश्योरेंस प्लान में निवेश करने से इसलिए बचते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्हें इस स्कीम में पॉलिसी का मैच्योरिटी बेनेफिट नहीं मिलेगा।

ज्यादातर लोग टर्म इंश्योरेंस प्लान में निवेश को पैसे की बर्बादी मानते हैं। इस मानसिकता को दूर करने के लिए कई बीमा कंपनियां पॉलिसी खत्म होने पर प्रीमियम की रकम वापस कर रही हैं।

Zero cost term insurance: जीरो कॉस्ट टर्म प्लान बेस्ट विकल्प हो सकता है

जीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान एक ऐसी योजना है, जिसमें बीमाकर्ता को यह अधिकार है कि वह जब चाहे अपनी पॉलिसी को बंद कर सकता है, यानी जब पॉलिसी धारक को लगता है कि वह पॉलिसी के लिए प्रीमियम का भुगतान नहीं कर सकता है या वह पॉलिसी को रद्द कर सकता है।

अगर वह आगे नहीं भागना चाहता है तो वह इसे समाप्त कर सकता है या रोक सकता है। इस योजना में बीमा पॉलिसी को समाप्त करने का यह बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि उसे प्रीमियम के रूप में जमा किया गया पैसा वापस नहीं मिलेगा।

लेकिन इस योजना के अनुसार यदि बीमाकर्ता अपनी पॉलिसी को वापस कर देता है अर्थात समाप्त कर देता है, तो बीमाकर्ता कंपनी को उसके बाद शेष राशि वापस कर दी जाएगी।

Zero cost term insurance: इन योजनाओं में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है

हाल के दिनों में इस जीरो कॉस्ट टर्म प्लान में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। बाजार में मौजूद नॉर्मल टर्म प्लान और TROP (टर्म रिटर्न ऑफ प्रीमियम) के साथ ही अब लोग इस प्लान में भी निवेश करने लगे हैं।

मैक्स लाइफ, बजाज आलियांज जैसी बीमा कंपनियां ग्राहकों को ये प्लान बाजार में उपलब्ध करा रही हैं। इन योजनाओं का अधिकतम लाभ सेवानिवृत्ति की आयु के पॉलिसीधारकों को होगा।

पॉलिसीबाजार.कॉम के प्रमुख सज्जा प्रवीण चौधरी के मुताबिक, ‘जीरो कॉस्ट टर्म प्लान की सबसे खास बात यह है कि पॉलिसी धारक को कुछ मौकों पर पॉलिसी खत्म करने की इजाजत होती है। ऐसे पॉलिसी धारकों को उनके कुल प्रीमियम से जीएसटी घटाकर वापस कर दिया जाता है।

क्या है जीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेंस की विशेषताएं

इस योजना में यदि पॉलिसीधारक को लगता है कि वह पॉलिसी को जारी नहीं रखना चाहता है तो वह पॉलिसी को समाप्त कर सकता है।

पॉलिसी की समाप्ति पर, शेष राशि का भुगतान उस समय तक के अनुसार GST काटकर पॉलिसी धारक को किया जाएगा।

इस योजना के तहत ली जाने वाली पॉलिसी की प्रीमियम राशि अन्य सामान्य टर्म प्लान की तुलना में कम यानी सस्ती होगी, जबकि टीआरओपी योजना में प्रीमियम राशि अधिक होती है।

फिलहाल यह स्कीम बजाज और मैक्स इंश्योरेंस कंपनी दे रही है, वहीं दूसरी कंपनियों द्वारा जल्द ही इस तरह की स्कीम लाए जाने की संभावना है।

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

MSME Loan Tips 2023: स्मॉल या मध्यम दर्ज के कारोबार के लिए लोन लेना चाहते हो तो तैयार रखें ये दस्तावेज़, लोन लेने में नही होगी परेशानी

MSME Loan Tips 2023: स्मॉल या मध्यम दर्ज के कारोबार के लिए लोन लेना चाहते हो तो तैयार रखें ये दस्तावेज़, लोन लेने में नही होगी परेशानी

Himachal latest news: सुबह घर से निकला युवक दोपहर बाद जंगल में पेड़ से लटकता मिला, शव के पास मिला ये समान कि फटी रह गई सब की आंखें

Himachal latest news: सुबह घर से निकला युवक दोपहर बाद जंगल में पेड़ से लटकता मिला, शव के पास मिला ये समान कि फटी रह गई सब की आंखें