Asha Hospital
in

गुड न्यूज : डिपुओं में सस्ता हुआ खाने का तेल

गुड न्यूज : डिपुओं में सस्ता हुआ खाने का तेल

गुड न्यूज : डिपुओं में सस्ता हुआ खाने का तेल

हिमाचल प्रदेश में इसी माह से मिलेगी राहत

हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब प्रदेश के राशनकार्ड धारकों को डिपुओं मेें और सस्ता सरसों का तेल मिलेगा।

Shri Ram

खाद्य आपूर्ति निगम ने सरसों तेल के टैंडर की फाइनांशियल बिड खोल दी है। टेंडर में एक कंपनी ने सबसे कम 160 रुपए प्रति लीटर सरसों का तेल देने की हामी भरी है।

Indian Public School

इसके चलते सबसिडी के साथ उपभोक्ताओं को यह खाद्य तेल 140 से 145 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। मौजूदा समय प्रदेश में उपभोक्ताओं को डिपो में 158 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से तेल दिया जा रहा है।

Doon valley school

वहीं प्रदेश सरकार ने दालों में पहले ही 15 से 20 रुपए तक के मूल्य भी कम कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश के 19 लाख राशन कार्ड परिवारों को सबसिडी पर राशन मिलता है।

पिछले कुछ महीनों में तेल और दालों के दामों में उछाल से डिपो में भी राशन महंगा हो गया था। दिसम्बर में ही उपभोक्ताओं को राहत मिली है।

JPERC 2025

दालों में मूल्य में भी हुई कटौती

प्रदेश में अब खाद्य तेल उपभक्ताओं को सबसिडी के साथ 140 से 145 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। जोकि डिपो में अब तक 158 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दिया जा रहा था।

इसके साथ ही सरकार ने दालों में पहले ही 15 से 20 रुपए तक के मूल्य भी कम कर दिए हैं, जो कि उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर है।

आपको बता दें कि प्रदेश में कुल 19 लाख परिवार राशन कार्ड धारक हैं, जिनको सरकार की इस पहल का प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।

Written by Newsghat Desk

ढांक में गिरने से बुजुर्ग की मौत, शिलाई में हुआ हादसा..

ढांक में गिरने से बुजुर्ग की मौत, शिलाई में हुआ हादसा..

बैटरी चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

बैटरी चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, एक फरार