Fair deal
Dr Naveen
in

जग्गे डाकू दा है यार तेरा फैन बल्लिये वर्ल्ड वाईड रिलीज

जग्गे डाकू दा है यार तेरा फैन बल्लिये वर्ल्ड वाईड रिलीज
Shubham Electronics
Diwali 01

जग्गे डाकू दा है यार तेरा फैन बल्लिये वर्ल्ड वाईड रिलीज

-विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने किया दि गॉड ऑफ विलेन गाने को विमोचन

-पंजाबी इंडस्ट्री में देवभूमि का लोहा मनवा रहे हैं चन्ना किशनपुरा

पंजाबी इंडस्ट्री समेत देश व विदेश में अपनी गायकी और अदाकारी का लोहा मनवा चुके बीबीएन के गायक चन्ना किशनपुरिया का गाना जग्गे डाकू दा है यार तेरा फैन बल्लिये वीरवार को वर्ल्ड वाईड रिलीज हुआ।

Shri Ram

बद्दी के भुड्ड में आयोजित कार्यक्रम में दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने दि गॉड ऑफ विलेन एलबम का विमोचन किया।

इस मौके पर प्रदेश जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, भामसं नेता मेला राम चंदेल समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि जब भी कोई प्रतिभा अपना लोहा मनवाती है तो उसके क्षेत्र का नाम उससे जुड़ा रहता है।

जैसे आज कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर का नाम दभोटा से जुड़ा है वैसे ही गायक चन्ना किशनपुरिया का नाम किशनपुरा से जुड़ा है। उन्होंने गायक चन्ना किशनपुरिया और पम्मी म्यूजिक्ल टीम को समेत पूरी यूनिट को शानदार गाने के लिए बधाई दी।

जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैणी ने कहा कि खुशी की बात यह है कि गाने की शूटिंग हमारे क्षेत्र के विभिन्न लोकेशन पर हुई है, जिससे बीबीएन को देश व विदेशों में पहचान मिलेगी।

JPERC 2025
Diwali 02

उन्होंने कहा कि एक गाने को लिखने से लेकर उसे अंतिम रूप देने के लिए पूरी टीम को मेहनत करनी पड़ती है। जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। दि गॉड ऑफ विलेन गाने को आवाज चन्ना किशनपुरिया ने दी है।

Diwali 03
Diwali 03

बतौर अभिनेता खुद गायक चन्ना किशनपुरिया के साथ मॉडल जीवन जोत संधू इस गाने में नजर आएंगी। जबकि गाने को म्यूजिक दि पीर स्टूडियो निशांत निक्स एंड डीजे मूरी ने दिया है। गाने के लिरिक्स बी किंग के हैं और प्रोडयूसर पम्मी डाडी व वीडियो डायरेक्टर आर राजा हैं। टयून रिकार्डस एंड पम्मी डाडी द्वारा इस गाने प्रस्तुत किया गया है। गाने में स्थानीय कलाकारों ने भी भूमिका निभाई है।

इस मौके पर दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी के साथ दर्शन सिंह सैणी, मंडलाध्यक्ष दून भाजपा बलबीर ठाकुर, भामसं नेता मेला राम चंदेल, प्रधान सुरजन सैणी, पूर्व प्रधान किशनपुरा राम सिंह सैणी, जसबंत सिंह, गुरदेव चौधरी, करनैल सैणी, गुरू प्रताप, मुकेश सैणी, बलजीत नेगी, राम लोक, राम नाथ नेगी, दिला राम नेगी, सुखविंद्र सैणी, राजेंद्र सैणी, किशनदास, त्रिलोचन, विंदर सैणी, सुखवीर सैणी, सपना सफूी, हरप्रीत, वीडिया डायरेक्टर आर राजा, मॉडल जीवन जोत संधू, मलकीत व पम्मी डाडी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

सत्ता से बाहर होने ने कारण मानसिक संतुलन खो बैठे हैं कांग्रेस नेता…..

सत्ता से बाहर होने ने कारण मानसिक संतुलन खो बैठे हैं कांग्रेस नेता…..

जब पुलिस में पूछा तो घबरा गया ट्रक ड्राइवर, तलाशी लेने पर ….

जब पुलिस में पूछा तो घबरा गया ट्रक ड्राइवर, तलाशी लेने पर ….