in

यूं बेकाबू होकर खेत में गिरी एसयूवी कार, हादसे में एक की मौत चार घायल….

यूं बेकाबू होकर खेत में गिरी एसयूवी कार, हादसे में एक की मौत चार घायल….

यूं बेकाबू होकर खेत में गिरी एसयूवी कार, हादसे में एक की मौत चार घायल….

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। हादसा एसयूवी कार के बेकाबू होकर खेत में जा गिरने के कारण हुआ है।

जानकारी के मुताबिक चंबा जिले में तीसा-चांजू मार्ग पर खल्ली नाम की जगह पर एक एसयूवी कार बेकाबू होकर खेत में जा गिरी, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य चार लोग घायल हो गए।

हादसे में मृतक की पहचान राहुल कुमार पुत्र कर्म सिंह निवासी तीसा ग्राम पंचायत तीसा प्रथम के रूप में हुई है। जबकि घायलों ने अपनी पहचान धीरज पुत्र योगराज, सुनील पुत्र देवी सिंह, रोहित कुमार पुत्र हिम्मत सिंह सभी निवासी तीसागढ़ और अभिनव ठाकुर पुत्र पवन कुमार निवासी कोटी बताई है।

Bhushan Jewellers Dec 24

वाहन गिरने की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाकर तीसा अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चार लोग उपचाराधीन है जबकि एक को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया है। साथ ही पुलिस को सूचना दी।

वहीं, पुलिस उप अधीक्षक मयंक चौधरी ने वाहन दुर्घटना में एक की मौत और 4 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है जोकि बरात में शामिल होकर चांजु के लिए निकले थे। आगामी खोजबीन जारी है।

Written by Newsghat Desk

मंदिर के पास मिले शव की हुई शिनाख्त, शव के साथ बरामद हुआ मोबाइल और पिस्टल

मंदिर के पास मिले शव की हुई शिनाख्त, शव के साथ बरामद हुआ मोबाइल और पिस्टल

अरे वाह ! एक साथ दो लड़कों से इश्क लड़ा रही थी युवती, थाने पहुंचे आशिक..

अरे वाह ! एक साथ दो लड़कों से इश्क लड़ा रही थी युवती, थाने पहुंचे आशिक..