

वाह! WhatsApp मिस्ड कॉल अलर्ट के इस महत्वपूर्ण फीचर की होगी जल्द ही इन यूजर्स के साथ शुरूआत…..
जानिए कौन उठा पाएंगे इसका फायदा….
मिस्ड कॉल अलर्ट के इस महत्वपूर्ण फीचर की शुरुआत सर्वप्रथम iOS पर बिजनेस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बाद में कंपनी इसे बाकी यूजर्स के लिए लाया जा सकता है।

“डू नॉट डिस्टर्ब एक्टिवेट” होने पर ही करेगा कार्य
व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को मिस्ड कॉल के बारे में बताने का काम करेगा। शुरुआत में यह फीचर iOS पर बिजनेस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया बाद में इसे अन्य यूजर्स के लिए भी लाया जा सकता है। यह फीचर केवल बिजनेस अकाउंट यूजर्स के दो नॉट डिस्टर्ब फीचर को एक्टिवेट करने के बाद ही चालू होगा।

व्हाट्सएप के इस नए फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है। WABetaInfo ने लिखा, “व्हाट्सएप अब एक नई सुविधा शुरू कर रहा है जो यूजर्स को यह समझने में मदद करता है कि उन्होंने कॉल क्यों मिस की। फीचर का सपोर्ट iOS के लिए व्हाट्सएप बीटा के लिए मिलेगा और यह डू नॉट डिस्टर्ब मोड इनेबल होने पर काम करेगा।”
WABetaInfo का कहना है, “जब आपको व्हाट्सएप पर कोई कॉल करे और डू नॉट डिस्टर्ब मोड इनेबल होने की वजह से नोटिफिकेशन बंद पड़े हों, ऐसे में कॉल हिस्ट्री में एक नया लेबल दिखाई देगा। यह बताएगा कि आपने कॉल को मिस कर दिया है क्योंकि यह डू नॉट डिस्टर्ब मोड की वजह से साइलेंस हो गया।”


आपको नोटिफिकेशन बंद होने के फोन कर रहा था इसकी जानकारी व्हाट्सएप के साथ सांची नहीं की जाती इसलिए केवल इस ऐप के लोकल डाटाबेस में स्टोर किया जाता है आपको यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए फोन में कम से कम आईओएस 15 होना अति आवश्यक है।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें https://m.facebook.com/newsghatofficial/




