अब आई खुशखबरी : अब Airtel के 148 के जबरदस्त प्लान के साथ इन 5 OTT प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप फ्री….
जान लें कौन सा है वो Airtel का 148 रुपये वाला धांसू प्लान….
Airtel Plan..
Airtel के 148 रिचार्ज के साथ आपको मिल रहा है यह शानदार वाउचर जिसमें आपको डाटा के साथ के 5 OTT Plateform की मेंबरशिप दी जाएगी जो आपके आप के मौजूदा रिचार्ज के साथ भी ले सकते हैं।
148 वाउचर Airtel के 148 रुपये के वाउचर की वैधता आपके मौजूद प्रीपेड प्लान पर निर्भर करती है। इसमें ग्राहकों को 15 GB Data दिया जाता है। इस डेटा का उपयोग वैधता के दौरान किसी भी समय किया जा सकता है।
क्योंकि यह एक Data Pack है, इसलिए इसमें कॉलिंग और SMS जैसे फीचर नहीं मिलते हैं।
जाने क्या है खास बात
Airtel Xtream Mobile Pack का एक्सेस भी 28 दिनों के लिए दिया जाता है जिसमें यूजर्स पांच फेमस OTT Plateform जैसे SonyLiv, LionsgatePlay, Eros Now, HoiChoi और Manorama Max में से चुन सकते हैं।
कैसे होगा एक्सेस
इन OTT Plateform को एयरटेल एक्सट्रीम Mobile APP के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
Airtel का यह APP एंड्रॉयड और आईओएस दोनों Plateform पर उपलब्ध है। सबसे जरूरी बात यह कि OTT Plateform का एक्सेस सिर्फ 28 दिनों के लिए ही दिया जाएगा फिर चाहे आपका पेट कम चले या फिर ज्यादा।
जानिए और कौन-कौन से पैक उपलब्ध है
एयरटेल के पास 19 रुपये, 98 रुपये, 108 रुपये, 118 रुपये और 301 रुपये के अन्य डेटा पैक भी हैं जिनका प्रयोग आप डाटा बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।
न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें।