Asha Hospital
in ,

अब शिमला महज पांच घंटे दूर, 127 किलोमीटर दूरी होगी कम

अब शिमला महज पांच घंटे दूर, 127 किलोमीटर दूरी होगी कम

अब शिमला महज पांच घंटे दूर, 127 किलोमीटर दूरी होगी कम

लोगों को मिलेगी सुविधा, सफल रहा बस का ट्रायल

सराज हलके से शिमला पहुंचने के लिए अब केवल चार से पांच घंटे का समय लगेगा। 22 किलोमीटर लंबे जंजैहली- रायगढ़ वाया शंकरदहरा सड़क मार्ग का निर्माण शुरू होने से शिमला की दूरी 160 किलोमीटर रह जाएगी।

Shri Ram

पहले लोगों को सुंदरनगर से करसोग होते हुए शिमला जाना पड़ता था, जिसकी दूरी 250 किलोमीटर बनती है।

आज जंजैहली-रायगढ़ वाया शंकरदहरा मार्ग पर निगम की बस ट्रायल होना है। 7 करोड़ 40 लाख रुपये से बन रही जंजैहली-रायगढ़ सड़क करसोग के सनारली से होकर निकलेगी।

Doon valley school

आज सड़क पर बस का ट्रायल सफल रहा तो यहां पर बस रूट भी जल्द चलेगा। इसके बनने से करसोग भी लोग एक घंटे में पहुंच जाएंगे, जबकि पहले सुंदरनगर से होकर 170 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है।

इस सड़क के चलने से रायगढ़, सनारली, भुलाह सहित सराज के किसानों बागवानों को भी अपने उत्पाद शिमला या सोलन ले जाने के लिए राहत मिलेगी और खर्च भी कम होगा।

JPERC 2025

इसके साथ ही विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है और गत दिनों उनकी धर्मपत्नी डा साधना ठाकुर भी इस सड़क मार्ग से आई तो उन्होंने भी इसे जल्द पूरा करने के लिए कहा था।

Written by Newsghat Desk

जानिए : ओमीक्रोन वेरिएंट पर कितनी प्रभावी है पुरानी वैक्सीन

जानिए : ओमीक्रोन वेरिएंट पर कितनी प्रभावी है पुरानी वैक्सीन

फेसबुक अकाउंट पर लड़की बन फंसता था हनी ट्रैप में

फेसबुक अकाउंट पर लड़की बन फंसता था हनी ट्रैप में